बिटकॉइन अभी और बनाएगा रिकॉर्ड! इस दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज ने की भविष्यवाणी; जुलाई में 125000 डॉलर पहुंचने का अनुमान

बिटकॉइन ने इस हफ्ते एक नया इतिहास रच दिया. इसकी कीमत 118,667 डॉलर तक पहुंची. यह अब तक का सबसे हाई है. निवेशकों में बिटकॉइन के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कॉइन ने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, और बाजार का माहौल बता रहा है कि यह और बुलंदियां छू सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी Image Credit: Money9live

Bitcoin Record: बिटकॉइन दुनिया की सबसे मशहूर डिजिटल करेंसी है. इसने इस हफ्ते एक नया इतिहास रच दिया. इसकी कीमत 118,667 डॉलर तक पहुंची. यह अब तक का सबसे हाई है. निवेशकों में बिटकॉइन के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कॉइन ने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, और बाजार का माहौल बता रहा है कि यह और बुलंदियां छू सकता है. ऐसे में आइए आंकड़ों की मदद से जानते हैं कि क्या बिटकॉइन और ऊंचाइयां छूएगा.

बिटकॉइन की कीमत का हाल

खबर लिखते वक्त बिटकॉइन की कीमत 117,865.25 डॉलर है. Coin DCX के मुताबिक जुलाई 2025 तक यह 122,000 से 125,000 डॉलर तक जा सकती है. अगर बाजार में तेजी बनी रही, तो अगले 24 घंटों में यह 119,500 डॉलर तक पहुंच सकता है. लेकिन अगर कीमत 114,000 डॉलर से नीचे चली गई, तो यह 110,000 से 112,000 डॉलर तक गिर सकती है. कुल मिलाकर, जुलाई 2025 के लिए बिटकॉइन की कीमत का टारगेट 125,000 डॉलर है.

ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

बाजार में क्या हो रहा है?

बिटकॉइन की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है बड़े निवेशकों का भरोसा. मई से अब तक 4.1 अरब डॉलर बिटकॉइन से जुड़े ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) में आई है. ये बड़े निवेशक बिटकॉइन को भविष्य की करेंसी मान रहे हैं. हालांकि, छोटे निवेशक थोड़ा सावधान हैं और कुछ लोग मुनाफा कमाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. बिटकॉइन की कीमत अभी ऑल टाइम हाई है. यह दिखाता है कि बाजार में तेजी का माहौल है.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर

क्या बिटकॉइन और रिकॉर्ड बनाएगा?

Coin DCX के हवाले बिटपांडा के डिप्टी सीईओ लुकास एनजर्सडॉर्फर-कोनराड का कहना है कि बिटकॉइन जल्द ही 120,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है. बिटवाइज के विश्लेषकों का अनुमान है कि इस महीने यह 136,000 डॉलर तक पहुंच सकता है. निवेशकों ने 868 मिलियन डॉलर से ज्यादा की सट्टा बेट्स लगाई हैं, जो दांव लगाती हैं कि सितंबर तक बिटकॉइन 140,000 डॉलर से ऊपर बंद होगा.

सोर्स: Coin DCX

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का शानदार मौका, TCS, Airtel समेत ये 56 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें लिस्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.