DLF चेयरमैन की सैलरी में जबरदस्त उछाल, 36.65 करोड़ का मिला मेहनताना; एक साल में 34% की बढ़ोतरी
DLF के चेयरमैन राजीव सिंह को वित्त वर्ष 2024-25 में 34 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 36.65 करोड़ रुपये का मेहनताना मिला है. इसमें 34.53 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में हैं. कंपनी ने इस दौरान 4,366.82 करोड़ रुपये का मुनाफा और 21,223 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. मैनेजिंग डायरेक्टर्स को भी वेतनवृद्धि दी गई है.
DLF Chairman Salary: भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF के चेयरमैन राजीव सिंह की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 में यह 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 36.65 करोड़ रुपये हो गई है. यह जानकारी कंपनी की नए वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई है. पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में उनका कुल सैलरी पैकेज 27.30 करोड़ रुपये था.
कमीशन के रूप में मिला बड़ा हिस्सा
राजीव सिंह के कुल रेम्यूनरेशन में से 34.53 करोड़ रुपये उन्हें कमीशन के रूप में मिले हैं, जो कंपनी के शानदार वित्तीय प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है. DLF ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4,366.82 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 2,723.53 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है. इसी तरह, कंपनी की कुल आय 8,995.89 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 6,958.34 करोड़ रुपये थी.
मैनेजिंग डायरेक्टर का वेतन भी बढ़ा
कंपनी के दो मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार त्यागी और देविंदर सिंह को भी बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वेतनवृद्धि मिली है.
त्यागी का रेम्यूनरेशन 5 फीसदी बढ़कर 14.16 करोड़ रुपये हुआ, जिसमें से 8.77 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में हैं.
इसी तरह, देविंदर सिंह का वेतन भी 14.16 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष के 13.52 करोड़ रुपये से अधिक है.
भविष्य की योजनाएं
DLF ने वित्त वर्ष 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 44 फीसदी अधिक है. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 14,778 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए 20,000 से 22,000 करोड़ रुपये कीमत की हाउसिंग प्रॉपर्टी की बिक्री का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: Religare Enterprises जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, शेयर में दिख सकती है तेजी; 1 हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
DLF का बाजार में दबदबा
मार्केट कैप के लिहाज से DLF भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है. अब तक कंपनी ने 185 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं और 352 मिलियन वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र का विकास किया है. इसके अलावा, कंपनी के पास 280 मिलियन वर्ग फीट की विकास क्षमता वाली पाइपलाइन है, जिसमें हाउसिंग और कमर्शियल दोनों प्रकार के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.