इस शख्स के कंट्रोल में है अमेरिका-चीन जितनी ‘आधी दौलत’, इसके आगे मस्क-अंबानी कुछ नहीं
जिस शख्स के बारे में यहां बताएंगे वो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़े हुआ हैं, द फर्स्ट बॉस्टन कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर रहे. उन्हें धीरे-धीरे "आधे अमेरिका का मालिक" कहा जाने लगा. जानें वो कौन हैं? उनकी संपत्ति कितनी है? और वे कितने पावरफुल हैं.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में भले ही एलन मस्क, जेफ बेजॉस या मुकेश अंबानी का नाम आता हो लेकिन इनके सामने लैरी फिंक के रिकॉर्ड की बात करें तो ये सब फेल हैं. लैरी फिंक ऐसी कंपनी चलाते हैं जो अमेरिका की लगभग आधी दौलत बराबर पैसे को मैनेज करने का काम करती है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
लैरी फिंक ब्लैकरॉक कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं. फिंक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 1988 में इसे शुरू किया था. ब्लैकरॉक दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. ये कंपनी लोगों के पैसों को मैनेज करती है. उसे शेयर बाजार जैसे कई निवेश इंस्ट्रूमेंट में लगाती है. दरअसल इस कंपनी के पास मैनेज करने करने के लिए इतना पैसा है जो कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. यही नहीं ये लगभग अमेरिका की आधी जीडीपी के भी बराबर है.
लैरी फिंक की कंपनी कितना पैसा मैनेज करती है?
हाल में अक्टूबर 2024 तक ब्लैकरॉक के पास मैनेज करने के लिए 11.48 लाख करोड़ डॉलर हैं, ये कंपनी दुनिया की 102वीं सबसे हाई वैल्यूएशन कंपनी हैं.
अमेरिका की जीडीपी 29 लाख करोड़ डॉलर के आसपास है और चीन की 18 लाख करोड़ डॉलर. ये कंपनी भारत की जीडीपी का चार गुना पैसा मैनेज करती है.
लौरी फिंक और उनकी नेट वर्थ
लैरी फिंक ने अपना बीए और एमबीए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से किया. ब्लैकरॉक को शुरू करने से पहले, वह द फर्स्ट बॉस्टन कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर थे. समय के साथ, उन्होंने अपनी पहुंच बढ़ाई और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और NYU लैंगोन मेडिकल सेंटर जैसे बोर्ड्स पर सर्विसेस दी. उन्हें धीरे-धीरे “आधे अमेरिका का मालिक” कहा जाने लगा क्योंकि उनकी कंपनी लोगों की संपत्तियों को मैनेज करती है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘बाप ऑफ चार्ट’ का नसीरुद्दीन अंसारी, अब लौटाएगा 17 करोड़, आपको भी तो नहीं लगा चूना!
ब्लैकरॉक के फैसले का कई देशों पर बड़ा असर भी पड़ता है, कंपनी से जुड़े फैसले लेने वाले लैरी फिंक इसलिए प्रभावशाली व्यक्ति माने जाते हैं. लेकिन इनकी अपनी नेट वर्थ काफी कम है. इतनी कम की ये अमेरिका के 400 सबसे अमीर लोगों की Forbes की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं.
Forbes के अनुसार, इनकी नेट वर्थ 1.2 अरब डॉलर की है. एलन मस्क, जेफ बेजॉस, अंबानी समेत कई अरबपतियों के मुकाबले काफी कम. लेकिन ब्लैकरॉक का सीईओ होने इन्हें काफी पावरफुल बनाता है.
Latest Stories

भारत-बांग्लादेश में ट्रेड वॉर, कपड़े होंगे महंगे; जानें कैसे लैंड लॉक से घुटनों पर आएंगे मोहम्मद यूनुस

Gold Rate Today: हफ्ते भर की गिरावट के बाद दोबारा महंगा हुआ सोना, MCX पर 93000 के पार पहुंची कीमत

कितना कमाती हैं IPL की टीमें, अकेले BCCI देता है 400 करोड़, जानें टिकट बिक्री-प्राइज मनी का कैसे होगा बंटवारा
