31 दिसंबर की रात भारतीयों ने जमकर ऑर्डर किया आलू भुजिया…अंगूर….और क्या बता रही Blinkit-Swiggy की रिपोर्ट

31 दिसंबर को विश्व समेत भारत में पार्टी का खुमार छाया रहा. रातभर पार्टी का सिलसिला जारी रहा, इसके लिए लोग लगातार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बिना किसी रुकावट के ऑर्डर करते रहे. इस जश्न में अपनी भूमिका निभाने वाले Blinkit और Swiggy Instamart ने दिलचस्प आंकड़े जारी किए हैं.

Blinkit-Swiggy की लिस्ट बताती है 31 की रात भारतीयों ने कैसे मनाई

देशभर में 31 दिसंबर की रात को कॉफी धूमधाम से जश्न मनाया गया. लोगों के घरों में पार्टी का खुमार छाया रहा. रातभर पार्टी का सिलसिला जारी रहे, इसके लिए लोग लगातार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बिना किसी रुकावट के ऑर्डर करते रहे. इस जश्न में अपनी भूमिका निभाने वाले Blinkit और Swiggy Instamart ने दिलचस्प आंकड़े जारी किए. उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि 31 दिसंबर की रात भारतीयों ने क्या-क्या चीजें ऑर्डर कीं है. आइए जानते हैं इन प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीयों ने क्या-क्या ऑर्डर किया है.

ये हैं टॉप फाइव सर्च के ऑर्डर की लिस्ट

31 दिसंबर को लोगों ने जमकर आलू भूजिया ऑर्डर किया. Blinkit का कहना है कि रात 8 बजे तक उन्होंने 2.3 लाख पैकेट आलू भुजिया की डिलीवरी की गई. वहीं Swiggy Instamart पर हर एक मिनट में 853 ऑर्डर चिप्स के किए गए. इस बार Swiggy Instamart पर सबसे ज्यादा दूध, चॉकलेट, अंगूर, पनीर और चिप्स सर्च किए गए, जिसकी जानकारी Swiggy Instamart के को-फाउंडर फणी किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करके दी.

बर्फ के पैकेट की रही बल्ले-बल्ले

इस बार BigBasket पर बर्फ के ऑर्डर में 1290 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं Blinkit पर रात 8 बजे तक 6834 पैकेट बर्फ का ऑर्डर हुआ. इसके अलावा Swiggy Instamart के को-फाउंडर फणी किशन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि 31 दिसंबर को रात 7:41 बजे 119 किलो बर्फ हर मिनट डिलीवर हुई थी.

कंडोम के ऑर्डर ने बनाए रिकॉर्ड

आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर की दोपहर तक Swiggy Instamart ने 4,779 पैकेट कंडोम डिलीवर किए. वहीं रात में Blinkit ने 1.2 लाख पैकेट्स कंडोम डिलीवर किए, जिनमें ग्राहकों ने चॉकलेट फ्लेवर को ज्यादा ऑर्डर किया. इसके बाद स्ट्रॉबेरी फिर बबलगम. Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने X पर इस आंकड़े की जानकारी दी.