BSNL ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड! लगातार दूसरे क्वार्टर में दर्ज किया मुनाफा, 280 करोड़ रहा नेट प्रॉफिट
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से लगातार घाटे में चल रही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है.
BSNL Q4 Results 2025: बीमारू सरकारी कंपनियों की कतार में सबसे आगे रहने वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी है. सिंधिया ने बताया कि 17 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि BSNL ने लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट रिपोर्ट किया है.
300 फीसदी बढ़ा मुनाफा
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में BSNL ने 280 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 303 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इसके अलावा पिछली तिमाही में भी बीएसएनएल ने 262 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया था.
क्या बोले सिंधिया
केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री सिंधिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रॉफिट के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मजबूत शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 261 करोड़ रुपये के बाद लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट को दर्शाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीएसएनएल का लगातार सुधार हो रहा है, जो पीएम मोदी के फॉकस्ड और सुधार आधारित नेतृत्व को दर्शाता है.
मुनाफे में बना रहना संभव
अपने फ्यूचर आउटलुक पर BSNL का कहना है कि ऑपरेशनल कॉस्ट में लगातार गिरावट के साथ-साथ मजबूत टॉप-लाइन रेवेन्यू ग्रोथ जारी रखना कंपनी की प्राथमिकता है, ताकि प्रॉफिटेबिलिटी बनी रहे. हालांकि, आने वाले दिनों में स्पेक्ट्रम अधिग्रहण और भारी पूंजीगत व्यय की वजह से आने वाली कुछ तिमाही के नतीजे प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, मीडियम और लॉन्ग टर्म में बीएसएनएल के प्रॉफिटेबल बने रहने की मजबूत संभावनाएं हैं. कंपनी के सीमएडी रॉबर्ट जे रवि का कहना है कि कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार पेशेवर प्रबंधन, सरकारी समर्थन और शीर्ष और निचले स्तर पर बीएसएनएल को पुनर्जीवित करने के प्रयासों का नतीजा है.
5जी नेटवर्क के विस्तार पर जोर
रॉबर्ट जे रवि का कहना है कि आगे के लिए कंपनी का जोर अपने 4जी और 5जी नेटवर्क को बढ़ाने पर है. नेटवर्क के विस्तार के लिए कंपनी भारतीय उपकरणों का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है.