2796 करोड़ रुपये के घोटाले में अनिल अंबानी समेत इन लोगों का नाम, CBI ने कोर्ट में दाखिल किया चार्जशीट

CBI ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी, यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदु और बेटियों राधा व रोशनी कपूर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.CBI ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी. चार्जशीट में अनिल अंबानी, राणा कपूर, बिंदु कपूर, राधा कपूर, रोशनी कपूर, RCFL, RHFL, RAB Enterprises Pvt Ltd, Imagine Estate Pvt Ltd, Bliss House Pvt Ltd, Imagine Habitat Pvt Ltd, Imagine Residence Pvt Ltd और Morgan Credits Pvt Ltd का नाम है.

अनिल अंबानी Image Credit: Getty image

CBI chargesheets Anil Ambani: CBI ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी, यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदु और बेटियों राधा व रोशनी कपूर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह मामला 2797 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार से जुड़ा है. राणा कपूर के निर्देश पर यस बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनियों, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) में पैसा लगाया. इन कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग खराब होने के बावजूद इन पैसों को बाद में गलत तरीके से दूसरी जगह भेज दिया गया. इसके बदले में राणा कपूर की फैमिली की कंपनियों को अनिल अंबानी की कंपनियों से सस्ते दाम पर बड़े लोन मिले.

ये लोग शामिल

CBI ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी. चार्जशीट में अनिल अंबानी, राणा कपूर, बिंदु कपूर, राधा कपूर, रोशनी कपूर, RCFL, RHFL, RAB Enterprises Pvt Ltd, Imagine Estate Pvt Ltd, Bliss House Pvt Ltd, Imagine Habitat Pvt Ltd, Imagine Residence Pvt Ltd और Morgan Credits Pvt Ltd का नाम है. साल 2022 में यस बैंक के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने अनिल अंबानी की कंपनियों और राणा कपूर के खिलाफ CBI में शिकायत दर्ज की थी. CBI के मुताबिक, यस बैंक ने RCFL में करीब 2,045 करोड़ रुपये और RHFL में 2,965 करोड़ रुपये निवेश किए. यह निवेश राणा कपूर की मंजूरी से हुआ.

अनिल अंबानी और राणा कपूर ने मिलकर की धोखाधड़ी- CBI

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Care Ratings ने अनिल अंबानी की कंपनियों को खराब प्रदर्शन के कारण “वॉच” लिस्ट में डाला था. CBI का कहना है कि अनिल अंबानी ADA ग्रुप के चेयरमैन थे और रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के डायरेक्टर भी थे. CBI ने बताया कि यस बैंक से RCFL और RHFL में गए पैसे को कई स्तरों पर गलत तरीके से दूसरी जगह भेजा गया. यह एक सोची-समझी साजिश थी. सीबीआई का कहना है कि अनिल अंबानी और राणा कपूर ने मिलकर यह धोखाधड़ी की. इसके बदले में अनिल अंबानी ने राणा कपूर की फैमिली की कंपनियों को सस्ते दाम पर लोन दिए. इन कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा था, फिर भी उन्हें लोन मिला.

अनिल अंबानी की कंपनियों को हुआ फायदा

CBI के अनुसार, इस धोखाधड़ी से यस बैंक को 2,797 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और अनिल अंबानी की कंपनियों (RCFL, RHFL और अन्य) और राणा कपूर की फैमिली की कंपनियों को गलत तरीके से फायदा हुआ. इसके अलावा, रिलायंस कैपिटल की एक और कंपनी, रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड्स (RNMF), ने अनिल अंबानी के निर्देश पर 2017-18 में राणा कपूर की फैमिली की कंपनी, Morgan Credits Pvt Ltd, में 1,160 करोड़ रुपये का निवेश किया.

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य