Chhath Puja 2024 Bank Holiday: छठ पूजा के दौरान इन राज्यों में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2024: छठ पूजा का त्योहार 7 नवंबर और 8 नवंबर को मनाया जाएगा लेकिन कुछ राज्यों में इस दौरान बैंक चार दिनों के लिए बंद रहेंगे. यहां देखें बैंक हॉलिडे की लिस्ट.

इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक Image Credit: John Lamb/Photodisc/Getty Images

देश के हर कोने में कोई न कोई त्योहार चलता रहता है, खासकर नवंबर का यह महीना त्योहारों से भरा है. इस हफ्ते से छठ पूजा शुरू हो रही है. तो क्या बैंक इन दिनों बंद रहेंगे? त्योहारों के समय बैंक बंद होते हैं लेकिन कुछ राज्य में बैंक खुले भी रहते हैं. चलिए आपको बताते हैं छठ पूजा के त्योहार के दिन और बाकी बचे महीने में बैंक किस दिन बंद रहेंगे.

छठ पूजा का त्योहार 7 और 8 नवंबर को होने वाला है, इसके बाद शनिवार और रविवार है. ऐसे में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहने वाला है. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम रह रहा है तो जल्द से जल्द निपटा लीजिए.

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

  • 7 नवंबर (गुरुवार) को छठ पूजा संध्या अर्घ्य के मौके पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में बैंक बंद हैं.
  • 8 नवंबर (शुक्रवार) को छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) और वांगला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 नवंबर (दूसरा शनिवार) को पूरे भारत में बैंक बंद हैं.
  • 10 नवंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद हैं.
  • 12 नवंबर को ईगास-बग्वाल के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में बैंक बंद हैं.
  • 15 नवंबर को मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद – तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद हैं.
  • 18 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद हैं.
  • 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद हैं.

इन दिनों ऑनलाइन करें बैंक से जुड़े काम

आज भी कई लोग नेट बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से घबराते हैं. लेकिन थोड़ी सावधानी बरतने पर आप डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप किसी भी समय और किसी भी जगह से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. खस बात तो ये है कि पब्लिक हॉलिडे और बैंकों के बंद होने के बाद भी डिजिटल बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. बैंक के ग्राहकों को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर कराना चाहिए ताकि उनका काम न रुके.