चीन ने अमेरिकी वस्तुओं के इंपोर्ट पर से हटाया 24 फीसदी टैरिफ, सिर्फ इस प्रोडक्ट पर लागू रहेगा 13% शुल्क

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कैबिनेट का हवाला देते हुए सरकार अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर एक वर्ष के लिए अपनी अतिरिक्त 24 फीसदी शुल्क दर हटा देगी, जिसे उसने अप्रैल 2025 में लगाया था.

चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर. Image Credit: PTI/Canva

चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर में एक अहम मोड़ आया है. बुधवार 5 नवंबर 2025 को चीन की सरकार ने कहा कि वो अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर प्रतिशोधात्मक टैरिफ निलंबित कर रहा है. लेकिन सोयाबीन के इंपोर्ट पर 13 फीसदी शुल्क बरकरार रखा गया है. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कैबिनेट का हवाला देते हुए सरकार अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर एक वर्ष के लिए अपनी अतिरिक्त 24 फीसदी शुल्क दर हटा देगी, जिसे उसने अप्रैल 2025 में लगाया था.

जिनपिंग और ट्रंप की मुलाकात के बाद हुआ फैसला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन ने बुधवार को घोषणा की कि उसने अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 24 फीसदी टैरिफ को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है, जबकि 10 फीसदी टैरिफ बरकरार रखा है. यह कदम पिछले हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के तुरंत बाद उठाया गया है, जो दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम था.

अमेरिकी निर्यातकों को मिलेगा फायदा

टैरिफ निलंबन के साथ-साथ, आयोग ने ऐलान किया कि दुनिया का सबसे बड़ा कृषि आयातक, चीन 10 नवंबर से चुनिंदा अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 15 फीसदी तक के टैरिफ हटा देगा. इस फैसले से सोयाबीन, मक्का, गेहूं और सूअर के मांस जैसे उत्पादों के अमेरिकी निर्यातकों को लाभ होने की संभावना है, जो दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

व्यापारिक समझौतों की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापक आर्थिक और व्यापारिक समझौतों की घोषणा की, जो अमेरिका-चीन संबंधों में एक ‘शानदार नई शुरुआत’ का प्रतीक है. उन्होंने इसे एक अद्भुत बैठक बताया, जिसमें टैरिफ में 10 फीसदी की कमी, सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करना और रेयर अर्थ एक्सपोर्ट के विवादास्पद मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण सफलता शामिल है.

बुसान में शी जिनपिंग के साथ दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बंद कमरे में बातचीत के बाद बोलते हुए, ट्रंप ने घोषणा की कि ‘कई फैसले लिए गए’ और बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर निष्कर्ष जल्द ही जारी किए जाएंगे.

ट्रंप ने अपने खास अंदाज में पत्रकारों से कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हर बात पर चर्चा हुई. लेकिन यह एक अद्भुत बैठक थी. हम इस बात पर सहमत हुए कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग फेंटेनाइल को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, सोयाबीन की खरीद तुरंत शुरू होगी और चीन पर टैरिफ 57 फीसदी से घटाकर 47% फीसदी कर दिया जाएगा.’

Latest Stories

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बोले पीयूष गोयल, कहा-पटरी पर है बातचीत, संवेदनशील मुद्दों पर लग रहा समय

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की मुश्किलें और बढ़ीं, फंड डायवर्जन मामले में कॉर्पोरेट अफेयर मिनिस्ट्री ने शुरू की जांच: रिपोर्ट

दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी रही स्थिर; शादी के सीजन के चलते जारी है खरीदारी

20 राज्यों में अक्टूबर में घटी GST वसूली, नए टैक्स नियमों का दिखा असर; सर्विस सेक्टर बना सहारा

महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर

एयर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, DGCA का प्रस्ताव; यात्रियों को मिलेगी राहत