दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी रही स्थिर; शादी के सीजन के चलते जारी है खरीदारी

दिल्ली में बुधवार 5 नवम्बर 2025 को सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना 122540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold की कीमत 3962.50 डॉलर प्रति औंस रही जबकि Silver 47.29 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

बुधवार 5 नवम्बर को सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. Image Credit: FreePik

Today Gold Rate: बुधवार 5 नवम्बर को दिल्ली में सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम पर 122540 रुपये और 22 कैरेट का भाव 112250 रुपये रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में सीमित उतार चढाव देखने को मिला. वहीं चांदी की दरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह लगभग स्थिर बनी रही.

24 कैरेट सोना 122540 रुपये प्रति 10 ग्राम

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 122540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. यह मंगलवार की तुलना में हल्की तेजी दर्शाता है. निवेशक दिवाली और शादी के सीजन के चलते खरीदारी जारी रखे हुए हैं, जिससे स्थानीय बाजार में मांग बनी हुई है.

22 कैरेट सोना 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम

गहनों में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना आज 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है. घरेलू ज्वेलर्स का कहना है कि कीमतों में हल्की बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकों की रुचि में कमी नहीं आई है. लोग छोटी यूनिट में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं.

श्रेणीप्रकारकीमत (₹/10 ग्राम या $/औंस)बदलाव
घरेलू बाजार (दिल्ली)24 कैरेट सोना₹122,540 / 10 ग्राममामूली तेजी
घरेलू बाजार (दिल्ली)22 कैरेट सोना₹112,250 / 10 ग्रामस्थिर से हल्की तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारGold (US Comex)$3,962.50 / औंस+0.05%
अंतरराष्ट्रीय बाजारSilver (US Comex)$47.29 / औंस-0.01%

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित हलचल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3962.50 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई, जो पिछली दरों से लगभग 0.05 फीसदी अधिक है. इस दौरान सोने का उच्चतम स्तर 3964.60 डॉलर और न्यूनतम स्तर 3935.70 डॉलर रहा. चांदी 47.29 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

ये भी पढ़ें- महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर

चांदी की कीमत में स्थिरता

सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 47.29 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही, जो मंगलवार के मुकाबले लगभग समान है. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में त्योहारी मांग के कारण इसमें हल्की तेजी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- ED की कार्रवाई पर रिलायंस की सफाई, कहा- Reliance Infra और Reliance Power के ऑपरेशंस पर असर नहीं

Latest Stories

20 राज्यों में अक्टूबर में घटी GST वसूली, नए टैक्स नियमों का दिखा असर; सर्विस सेक्टर बना सहारा

महिला टीम को हीरा कारोबारी का बड़ा तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेंगे हीरे के गहने और सोलर पैनल; कर्मचारियों को देते हैं कार और घर

एयर टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, DGCA का प्रस्ताव; यात्रियों को मिलेगी राहत

मेहली मिस्त्री ने टाटा समूह से तोड़ा नाता, 3 ट्रस्ट से दिया इस्तीफा; नोएल टाटा को खत लिख कर कही ये बात

ED की कार्रवाई पर रिलायंस की सफाई, कहा- Reliance Infra और Reliance Power के ऑपरेशंस पर असर नहीं

Gold Rate : दो सप्ताह में 7 फीसदी सस्ता हुआ सोना, फिर 1200 रुपये टूट गए दाम, जानें चांदी का कैसा हाल?