दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की तेजी, चांदी रही स्थिर; शादी के सीजन के चलते जारी है खरीदारी
दिल्ली में बुधवार 5 नवम्बर 2025 को सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना 122540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold की कीमत 3962.50 डॉलर प्रति औंस रही जबकि Silver 47.29 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
Today Gold Rate: बुधवार 5 नवम्बर को दिल्ली में सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली है. 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम पर 122540 रुपये और 22 कैरेट का भाव 112250 रुपये रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में सीमित उतार चढाव देखने को मिला. वहीं चांदी की दरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह लगभग स्थिर बनी रही.
24 कैरेट सोना 122540 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 122540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. यह मंगलवार की तुलना में हल्की तेजी दर्शाता है. निवेशक दिवाली और शादी के सीजन के चलते खरीदारी जारी रखे हुए हैं, जिससे स्थानीय बाजार में मांग बनी हुई है.
22 कैरेट सोना 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम
गहनों में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना आज 112250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है. घरेलू ज्वेलर्स का कहना है कि कीमतों में हल्की बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकों की रुचि में कमी नहीं आई है. लोग छोटी यूनिट में निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं.
| श्रेणी | प्रकार | कीमत (₹/10 ग्राम या $/औंस) | बदलाव |
|---|---|---|---|
| घरेलू बाजार (दिल्ली) | 24 कैरेट सोना | ₹122,540 / 10 ग्राम | मामूली तेजी |
| घरेलू बाजार (दिल्ली) | 22 कैरेट सोना | ₹112,250 / 10 ग्राम | स्थिर से हल्की तेजी |
| अंतरराष्ट्रीय बाजार | Gold (US Comex) | $3,962.50 / औंस | +0.05% |
| अंतरराष्ट्रीय बाजार | Silver (US Comex) | $47.29 / औंस | -0.01% |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित हलचल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3962.50 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई, जो पिछली दरों से लगभग 0.05 फीसदी अधिक है. इस दौरान सोने का उच्चतम स्तर 3964.60 डॉलर और न्यूनतम स्तर 3935.70 डॉलर रहा. चांदी 47.29 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
चांदी की कीमत में स्थिरता
सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 47.29 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही, जो मंगलवार के मुकाबले लगभग समान है. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में त्योहारी मांग के कारण इसमें हल्की तेजी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- ED की कार्रवाई पर रिलायंस की सफाई, कहा- Reliance Infra और Reliance Power के ऑपरेशंस पर असर नहीं