कोफोर्ज US-बेस्ड एनकोरा को 2.35 अरब डॉलर में खरीदेगी, AI-बेस्ड सर्विसेज को बढ़ावा देने का मेगा प्लान
डील के बाद, कोफोर्ज का अनुमान है कि FY27 तक कुल रेवेन्यू 2 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और उसे इनटेंजिबल एसेट्स के अमोर्टाइजेशन के बाद 14 फीसदी का EBIT मार्जिन बनाए रखने की उम्मीद है. इस अधिग्रहण से कोफोर्ज की AI-आधारित सर्विसेज सेगमेंट में मौजूदगी काफी मजबूत होने की उम्मीद है.
IT सर्विसेज फर्म कोफोर्ज ने 26 दिसंबर को घोषणा की कि वह एडवेंट इंटरनेशनल और वारबर्ग पिंकस से US-बेस्ड AI-ड्रिवन डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी एनकोरा को 2.35 अरब डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदेगी. इस अधिग्रहण से कोफोर्ज की AI-आधारित सर्विसेज सेगमेंट में मौजूदगी काफी मजबूत होने की उम्मीद है और उत्तरी अमेरिका में इसका कारोबार 50 फीसदी बढ़ेगा. इससे इस सेक्टर में रेवेन्यू 1.4 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा.
एनकोरा का FY26 में रेवेन्यू 600 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो FY25 के 516 मिलियन डॉलर से अधिक है, जिसमें एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 19 फीसदी रहेगा.
टेक सर्विसेज की पावरहाउस होगी कंपनी
कोफोर्ज ने अपने बोर्ड द्वारा डील को मंजूरी देने के बाद कहा, ‘यह नई कंपनी 2.5 अरब डॉलर की टेक सर्विसेज पावरहाउस होगी, जिसके पास AI-आधारित इंजीनियरिंग, क्लाउड और डेटा सर्विसेज़ में बड़े पैमाने पर क्षमता होगी, ताकि एंटरप्राइज-ग्रेड AI सॉल्यूशंस को आगे बढ़ाया जा सके.’
शेयरधारकों को कितनी मिलेगी हिस्सेदारी?
1.89 अरब डॉलर की इक्विटी वैल्यू को प्रेफरेंस शेयर जारी करके फंड किया जाएगा, जिससे एनकोरा के शेयरधारकों को कोफोर्ज में 20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. बाकी रकम ब्रिज लोन या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए पूरी की जाएगी, ताकि एनकोरा के मौजूदा टर्म लोन का भुगतान किया जा सके. हालांकि बोर्ड ने QIP या दूसरे तरीकों से 550 मिलियन डॉलर तक जुटाने की मंजूरी दे दी है, कंपनी ने कहा कि अगर वैकल्पिक विकल्प तय हो जाते हैं तो QIP की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एनकोरा फार्मा क्या करेगी?
इस डील से कोफोर्ज के हाईटेक और हेल्थकेयर वर्टिकल्स को तुरंत बढ़ाने की उम्मीद है, जिनमें से हर एक के 170 मिलियन डॉलर का रन-रेट हासिल करने का अनुमान है. एनकोरा फार्मा, मेडटेक और हेल्थटेक में AI-आधारित सॉल्यूशंस लाएगी, साथ ही 11 क्लाइंट रिलेशनशिप भी लाएगा जो सालाना 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाते हैं, जिससे कुल मिलाकर ऐसे अकाउंट्स की संख्या 45 हो जाएगी.
2 अरब डॉलर तक पहुंचेगा रेवेन्यू
एनकोरा लैटिन अमेरिका में 3,100 से अधिक प्रोफेशनल्स को भी जोड़ेगी, जिससे कोफोर्ज की नियरशोर डिलीवरी क्षमताएं बढ़ेंगी और US वेस्ट और मिडवेस्ट में इसकी पहुंच का विस्तार होगा. डील के बाद, कोफोर्ज का अनुमान है कि FY27 तक कुल रेवेन्यू 2 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और उसे इनटेंजिबल एसेट्स के अमोर्टाइजेशन के बाद 14 फीसदी का EBIT मार्जिन बनाए रखने की उम्मीद है. यह ट्रांजेक्शन, जो भारत और विदेश में शेयरहोल्डर और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है, चार से छह महीनों में पूरा होने की संभावना है.