
यहां छिपी क्रिप्टो में लूट की जड़! 370 करोड़ रुपये की चोरी, 100 करोड़ का इनाम!
भारत की सबसे बड़ी Crypto Exchange Company CoinDCX इस वक्त बड़ी समस्या से जूझ रही है और ये समस्या है उसके एसेट्स चोरी की. आपको जानकारी हैरानी होगी कि 19 जुलाई को CoinDCX के खुद के treasury से करीब $44 मिलियन के Crypto Assets चोरी हो गए या फिर यूं कहें कि इन एसेट्स को हैक कर लिया गया, लेकिन अब CoinDCX ने अपने चोरी हुए एसेट्स को रिकवर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और Recovery Bounty Program शुरू किया है. यानी कि चोरी हुए एसेट्स को रिकवर करने में मदद करने वालों को $11 मिलियन तक का इनाम मिल सकता है.
अब CoinDCX के साथ हुई इस घटना के बाद कई सवाल खड़े होते हैं जैसे Crypto जिसे हम सबसे सेफ और सिक्योर मानते हैं, उसमें इतना बड़ा ब्रेकडाउन कैसे हो गया? क्या Blockchain भी अब Hack हो सकता है? क्या अब Crypto Coins भी खतरे में हैं? और सबसे जरूरी सवाल क्या अब Crypto में Invest करना सेफ है या नहीं? इस स्पेशल वीडियो में इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
More Videos

SBI ने क्यों कहा, “फ्रॉड हैं अनिल अंबानी” जानें बैंक के तगड़े एक्शन के पीछे की पूरी कहानी, क्या करेगी CBI?

Vedanta vs Viceroy: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने साधा वेदांता पर निशाना, क्या है पूरा मामला?

अमीरों का नया फॉर्मूला: गोल्ड छोड़कर क्रिप्टो में क्यों पैसा लगा रहे देश के रईस?
