L&T चेयरमैन S.N. Subrahmanyan की सैलरी ₹76.25 करोड़ हुई, ESOP से जबरदस्त फायदा

देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कंपनी Larsen & Toubro (L&T) के चेयरमैन S.N. Subrahmanyan की सैलरी वित्त वर्ष 2024-25 में 76.25 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो पिछले साल के 51.05 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 50 फीसदी ज्यादा है. खास बात यह है कि यह वही शख्स हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जिस पर देशभर में बहस छिड़ गई थी. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी बढ़ी हुई सैलरी का बड़ा हिस्सा ESOP (Employee Stock Option Plan) और बोनस से आया है.

अकेले ESOP से ही उन्हें इस साल 15.88 करोड़ रुपये का लाभ मिला है. इसके अलावा, बेस सैलरी, परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस और अन्य सुविधाएं मिलाकर उनका कुल पैकेज 75 करोड़ से अधिक पहुंच गया. इस सैलरी स्ट्रक्चर ने कॉरपोरेट भारत में टॉप CEO वेतन पर फिर से बहस छेड़ दी है, खासकर तब जब वे खुद कर्मचारियों से वर्किंग ऑवर्स बढ़ाने की अपील कर चुके हैं.