Vedanta vs Viceroy: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने साधा वेदांता पर निशाना, क्या है पूरा मामला?

देश में फिर से एक हिंडनबर्ग बनाम अडानी समूह जैसा मामला बनता दिख रहा है. इस अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म Viceroy ने Vedanta को निशाने पर लिया है. माइनिंग और मेटल से लेकर semi conductors जैसे सेक्टर में काम कर रही वेदांता पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अमेरिकी फर्म का दावा है कि Vedanta ने अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी Vedanta Semiconductors Pvt Ltd (VSPL) के जरिये 2500 करोड़ रुपये का लोन लिया, जो किसी असली कारोबार के लिए नहीं, बल्कि कंपनी के भीतर ही पैसे की हेरफेर की एक चालाकी भरी स्कीम थी. हालांकि, Vedanta के साथ ही भारतीय बाजार से जुड़े कई संगठनों ने अमेरिकी फर्म की रिपोर्ट को बोगस बताते हुए सेबी से अनुरोध किया है कि, इस तरह की रिपोर्ट तब तक प्रकाशित नहीं की जाएं, जब तक सेबी उनकी जांच नहीं कर ले, क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स के दम पर विदेशी फर्म भारतीय कंपनियों और बाजार को अपने अस्थिर कर अपने हिसाब से फायदा उठाती हैं.