
De-Dollarization | क्या अब सोने के भरोसे चमकेगा डॉलर?
दुनिया भर में डॉलर की पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है. लंबे समय से केंद्रीय बैंक अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं, जबकि सोने की कीमत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. अब खुद अमेरिका में भी सोने की ओर रुझान बढ़ रहा है. खबर है कि स्विस कंपनियां अमेरिका में गोल्ड रिफाइनरी लगाने की तैयारी कर रही हैं. यह संकेत है कि बदलते हालात में डॉलर पर भरोसा कम हो रहा है. अमेरिका का बढ़ता कर्ज, महंगाई और बेरोजगारी उसकी आर्थिक स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यही वजह है कि सोना एक बार फिर सुरक्षित निवेश के रूप में सबसे बड़ा दावेदार बनकर उभर सकता है. सवाल यह है कि क्या डॉलर की वैश्विक बादशाहत खतरे में है और क्या आने वाले समय में सोना फिर से अंतिम सेफ हेवन बन जाएगा? पूरी तस्वीर जानने के लिए देखें हमारा विशेष विश्लेषण.
More Videos

SEBI के नए नियम कैसे बदल देंगे IPO का खेल, जानिए निवेशकों के लिए क्या है बड़ा फायदा

GST Cut । GST कट के बाद इन सेक्टर्स में बनेगा पैसा! जानिए निवेश की सही स्ट्रैटजी Gautam Baid से

Mumbai में Amazon Now की Quick Commerce सर्विस, Groceries से Gadgets तक 10 मिनट में होगी डिलीवरी
