
भारत में डिजिटल पेमेंट्स का जलवा, अब NPCI तैयार कर रहा नया सिस्टम तैयार
भारत में डिजिटल पेमेंट्स ने बीते कुछ सालों में वो कर दिखाया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक वक्त था जब छोटे दुकानदार तक नकद के अलावा कुछ मानते ही नहीं थे, लेकिन अब चायवाले से लेकर बड़े मॉल तक, हर जगह यूपीआई ने अपनी पैठ बना ली है. मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर के पेमेंट करना अब हमारे लिए रोजमर्रा की बात हो गई है. मगर अब इसी यूपीआई सिस्टम को लेकर एक नई ख़बर सामने आ रही है और वो है स्मार्ट डिवाइस के जरिए ऑटोमेटिक पेमेंट्स की तैयारी.
दरअसल, national payments coporation of india यानी NPCI एक नया सिस्टम तैयार कर रहा है जो INTERNET OF THEMES यानी IOT से लैस होगा. आसान भाषा में कहें तो अब आपका फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट वॉच या यहां तक कि आपकी कार भी खुद-ब-खुद पेमेंट कर पाएगी. सोचिए, कार से पार्किंग फीस सीधी कट जाए, मेट्रो का टिकट आपकी घड़ी खुद ले ले या फिर टीवी खुद ही आपकी ओटीटी सब्सक्रिप्शन रिन्यू कर दे….सपने जैसा जरूर लग रहा है…पर ये सब अब महज ख्वाब नहीं रहेगा.