
Yes Bank ने टाली नए CEO की खोज, प्रशांत कुमार को क्यों मिला 6 महीने का एक्सटेंशन?
पिछले कई महीनों से Yes Bank की तरफ से नए सीईओ की तलाश की जा रही थी. लेकिन, अब बैंक की तरफ से बताया गया है कि फिलहाल नए सीईओ की तलाश को बंद कर दिया गया है. जबकि, दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने यानी 13 जून को ही रिजर्व बैंक की तरफ से यस बैंक के मौजूदा सीईओ प्रशांत कुमार को इसी शर्त पर एक्सटेंशन दिया गया था कि यस बैंक जल्द ही नया सीईओ नियुक्त करेगी. रिजर्व बैंक की तरफ से प्रशांत कुमार को यस बैंक के सीईओ पर पर बने रहने के लिए 6 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. लेकिन, अब जबकि यस बैंक ने नए सीईओ की तलाश ही बंद कर दी है. सवाल यह उठता है कि आखिर बैंक ने यह फैसला क्यों लिया, क्या इस फैसले का संबंध SBMC बैंक के साथ हो रहे सौदे से है, जिसके लिए फिलहाल रेगुलेटरी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है या कोई और वजह है?
More Videos

Radhika Gupta on Trump & Tariff | Tariff Impact on India | भारत को नहीं है घबराने की जरूरत

RIL, Jio IPO, Ola, Vodafone, Waaree Ener, Maruti, Textile Stocks, JP Power में बड़ी हलचल

जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च ने बनाया रिकॉर्ड, ₹1.93 लाख करोड़ की स्पेंडिंग
