50 % ट्रंप टैरिफ पर एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की CEO राधिका गुप्ता ने दी ये सलाह, कहा- भारत को घबराने की जरूरत नहीं

ट्रंप सरकार ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिससे भारत के निर्यात क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है. Money9 Live पर प्रियंका संभव के साथ ऐसा न वैसा, सिर्फ पैसा पॉडकास्ट में राधिका गुप्ता ने कहा कि आज टैरिफ 50 प्रतिशत है, कल यह शून्य भी हो सकता है और भविष्य में यह 100 प्रतिशत तक भी जा सकता है.

ट्रंप टैरिफ Image Credit:

अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिससे भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर में चिंता बढ़ गई है. हालांकि Edelweiss Asset Management की CEO और एमडी राधिका गुप्ता का मानना है कि भारत को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे टैरिफ फैसले स्थायी नहीं होते और इनमें बदलाव संभव है.

टैरिफ फैसले बदलते रहते हैं?

Money9 Live पर Priyanka Sambhav के साथ ऐसा न वैसा, सिर्फ पैसा पॉडकास्ट में राधिका गुप्ता ने कहा, आज टैरिफ 50 प्रतिशत है, कल यह जीरो हो सकता है और फ्यूचर में यह 100 फीसदी भी हो सकता है. इसलिए यह स्थायी खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के आईटी सर्विसेज, फार्मा और गैर-आईटी-फार्मा एक्सपोर्ट्स पर इस टैरिफ का बड़ा असर नहीं पड़ेगा.

किन सेक्टरों पर कम असर

राधिका गुप्ता ने बताया कि भारत के तीन मुख्य एक्सपोर्ट सेक्टर हैं, इनमें,


भारत की मजबूती और सुधारों की जरूरत

उन्होंने कहा कि भारत के पास संकट से उबरने और वापसी करने की क्षमता है. 2008 के वित्तीय संकट और 1991 के आर्थिक सुधारों के समय भी भारत ने यही साबित किया था. उनका सुझाव है कि भारत को घबराने की बजाय भूमि, श्रम और न्यायपालिका में सुधारों पर ध्यान देना चाहिए. वहीं राधिका गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि अगर उनकी निवेश योजना लंबी अवधि (5-10 साल) की है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 2021 के बाद से बाजार में कम उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन फिलहाल अस्थिर समय है. छोटी अवधि में वोलैटिलिटी जारी रह सकती है, लेकिन लंबी अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियादी स्थिति मजबूत है. आगे उन्होंने कहा निवेशकों को GDP ग्रोथ और सरकारी फैसलों जैसी वास्तविक बातों पर ध्यान देना चाहिए, न कि सिर्फ टैरिफ या ट्रेड वॉर की खबरों पर.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका की 25 साल की मेहनत बेकार, अब भारत-चीन साथ, ट्रंप टैरिफ से फंसा सुपरपावर