ALT Balaji से कितना कमाती हैं एकता कपूर, सरकार ने दिया झटका; लगा इतने करोड़ का फटका

केंद्र सरकार ने ALT Balaji सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट के आरोप में बैन कर दिया है, जिससे एकता कपूर की Balaji Telefilms को बड़ा नुकसान हुआ. ALT Balaji का रेवेन्यू 45.7 करोड़ है. कंपनी ने Q4 में 3.29 लाख सब्सक्रिप्शन जोड़े, लेकिन रेवेन्यू में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ALT Balaji 70 देशों में एक्टिव है.

ALT बालाजी बैन Image Credit: money9live.com

ALT Balaji Banned: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अश्लील कंटेंट के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म ALT Balaji सहित ULLU, Desiflix, Big Shots App जैसे कई अन्य ऐप्स और वेबसाइट्स को अश्लील कंटेंट के आरोप में बैन कर दिया है. ऐसे में इस बैन का सबसे ज्यादा नुकसान एकता कपूर की Balaji Telefilms को हुआ है. आज इसके शेयर में भी गिरावट आई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बैन का असर एकता कपूर के ALT Balaji पर कितना पड़ा है और ये कंपनी कितनी बड़ी है, साथ ही इसमें कितना निवेश किया गया है.

ALT Balaji पर इतना होता है खर्चा

Balaji Telefilms ने ALT Balaji को Marinating Films के साथ मर्ज करके अपने डिजिटल बिजनेस को नई दिशा दी है. पहले सिर्फ सब्सक्रिप्शन-आधारित (SVOD) मॉडल पर चलने वाले ALT Balaji ने अब हाइब्रिड मॉडल अपनाया है, जिसमें ऐड-सपोर्टेड (AVOD) और सब्सक्रिप्शन दोनों रेवेन्यू स्ट्रीम्स शामिल हैं. इस कदम से प्लेटफॉर्म का सालाना कैश बर्न 120-145 करोड़ रुपये से घटकर महज 35 लाख रुपये प्रति माह रह गया है.

कितना आता है रेवेन्यू

Balaji Telefilms टेलीविजन से 367 करोड़ रुपये रेवेन्यू कमाती है. वहीं फिल्म से 212 करोड़ रुपये का रेवेन्यू है. जबकि ALT Digital का रेवेन्यू 45.7 करोड़ रुपये है. enterpriseappstoday.com के मुताबिक इसके 34.60 फीसदी महिला यूजर और 65.40 फीसदी पुरुष यूजर हैं.

Annual Report 2024

यह 70 से अधिक देशों में उपलब्ध है. इसके कुल यूजर में से 39.57 फीसदी 18 वर्ष से 24 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. कंपनी के OTT प्लेटफॉर्म ALT Balaji ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 3.29 लाख सब्सक्रिप्शन बेचे, जिसमें 1.73 लाख रिन्यूअल शामिल हैं. इस दौरान कंपनी ने 20 लाख एक्टिव यूजर दर्ज किए हैं.

कब बनी थी कंपनी

ALT Balaji मुंबई स्थित एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी. यह एक सब्सक्रिप्शन-आधारित सर्विस है जो थ्रिलर, ड्रामा, कॉमेडी और बच्चों के शोज जैसे कंटेंट मल्टीपल भाषाओं (मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिन्दी आदि) में ऑफर करती है.

हैरानी की बात यह है कि इस कंपनी ने अब तक कोई फंडिंग नहीं ली है, जबकि इसके 1620 प्रतिस्पर्धी हैं, जिनमें Netflix और Hulu जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. ALT Balaji का ऐप वेब, Android और iOS डिवाइसेज पर काम करता है. यह अपने ओरिजिनल शोज और मल्टी-जॉनर कंटेंट के लिए जाना जाता है.

कौन है मालिक

Balaji Telefilms एक भारतीय कंपनी है, जिसके मालिक एकता कपूर और शोभा कपूर हैं. ये विभिन्न भारतीय भाषाओं में सोप ओपेरा, रियलिटी शो, कॉमेडी और गेम शो बनाती हैं. यह कंपनी ALT Balaji नामक एक OTT प्लेटफॉर्म भी चलाती है, जो एडल्ट के लिए कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है. Balaji Telefilms एक लिस्टेड कंपनी है जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है.

शेयर में गिरावट

ALT Balaji को बैन किए जाने के बाद शुक्रवार को Balaji Telefilms के शेयर में जोरदार गिरावट आई है. कंपनी का शेयर 5 फीसदी गिरकर 93.47 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 3.64 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO में आखिरी दिन जमकर खरीदारी, 1050% सब्सक्राइब; GMP से तगड़े रिटर्न का संकेत

50 फीसदी गिरा रेवेन्यू

कंपनी ने हाल ही में अपनी चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी के रेवेन्यू में 50 फीसदी तक की गिरावट हुई है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 135.11 करोड़ रुपये से घटकर 66.25 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि इस तिमाही में PAT 94 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2.6 करोड़ रुपये था. कंपनी ने पूरे साल में 453 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल 625 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है.

किन-किन कंपनियों पर लगा बैन

क्र.प्रतिबंधित OTT प्लेटफॉर्म का नाम
1.ALTBalaji (ALTT)
2.Ullu
3.Big Shots App
4.Desiflix
5.Boomex
6.NeonX VIP
7.Navarasa Lite
8.Gulab App
9.Kangan App
10.Bull App
11.ShowHit
12.Jalva App
13.Wow Entertainment
14.Look Entertainment
15.Hitprime
16.Fugi
17.Feneo
18.ShowX
19.Sol Talkies
20.Adda TV
21.HotX VIP
22.Hulchul App
23.MoodX
24.Triflicks
25.Mojflix