2 साल में डबल हुआ निवेशकों का पैसा, अब कंपनी को मिला ₹104 करोड़ का ऑर्डर; मंडे को नजर में रखें स्टॉक
ईएमएस लिमिटेड को उत्तर प्रदेश जल निगम (अर्बन) से 104.05 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला है. यह प्रोजेक्ट आगरा वॉटर सप्लाई री-ऑर्गनाइजेशन स्कीम का हिस्सा है, जिसमें 55 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, इंटेक वेल, पंप हाउस और पाइपलाइन का निर्माण शामिल है. परियोजना को 24 महीनों में पूरा करना होगा. जानें क्या है शेयर का हाल.
EMS Ltd Bags Order: पानी और सीवरेज से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली कंपनी EMS Ltd (जिसका पहले नाम ईएमएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड था) ने गुरुवार, 14 अगस्त को एक बड़ी जानकारी दी. कंपनी को उत्तर प्रदेश जल निगम (अर्बन) से लगभग 104.05 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का नया ठेका मिला है. यह ठेका “आगरा वाटर सप्लाई री-ऑर्गेनाइजेशन स्कीम (ट्रांस यमुना जोन-I और जोन-II) – पैकेज 1” के अंतर्गत आता है और इसे 24 महीनों यानी दो साल के भीतर पूरा करना होगा.
क्या है ऑर्डर?
इस प्रोजेक्ट में ईएमएस लिमिटेड को कई अहम काम करने होंगे. सबसे पहले इलाके का सर्वे किया जाएगा और मिट्टी की जांच होगी ताकि निर्माण की नींव मजबूत हो सके. इसके बाद इंजीनियरिंग और डिजाइन तैयार किया जाएगा. फिर काम के लिए जरूरी सभी सामग्री, मशीन, औजार और मजदूर जुटाए जाएंगे. निर्माण कार्य में एक इंटेक वेल कम पंप हाउस बनाना शामिल है, जिसमें पानी खींचने और आगे भेजने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए एक एप्रोच ब्रिज भी बनाया जाएगा.
प्लांट बनाने का भी मिला काम
इसके अलावा, इंटेक वेल से पानी को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने के लिए 1100 मिमी व्यास की पाइपलाइन (रॉ वाटर राइजिंग मेन) बिछाई जाएगी. सबसे अहम हिस्सा होगा एक 55 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाना, जिसमें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा ताकि पीने का पानी साफ और सुरक्षित बनाया जा सके.
यह ठेका कंपनी को एक प्रतिस्पर्धी निविदा (टेंडर) प्रक्रिया के बाद मिला है. जून 2025 में ही ईएमएस लिमिटेड ने बताया था कि वह इस प्रोजेक्ट में L1 यानी सबसे कम कीमत वाली बोली लगाने वाली कंपनी रही है, इसलिए ठेका उसी को दिया गया. ठेके की सभी शर्तें और नियम उत्तर प्रदेश जल निगम के साथ किए गए समझौते के मुताबिक होंगे.
क्या है शेयर का हाल?
शेयर बाजार की बात करें तो गुरुवार, 14 अगस्त को EMS Ltd का शेयर 0.26 फीसदी की मामूली गिरावट पर कारोबार करते हुए 551.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 1 महीने में शेयर का भाव 10.28 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं 1 साल के दौरान भी शेयर का भाव 37.86 फीसदी कम हुआ है. हालांकि, पिछले 2 साल (आईपीओ आने की तारीख से अब तक) के रिटर्न ग्राफ को देखें तो स्टॉक में 95.37 फीसदी की बढ़त दिखती है. 21 सितंबर, 2023 को कंपनी की लिस्टिंग 252.65 रुपये पर हुई थी, आज इसका भाव 551.05 रुपये पर पहुंच गया. यानी इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को पैसे को लगभग दोगुना कर दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3,055 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. उम्मीद है कि इस ऑर्डर अपडेट के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकता है.
ये भी पढ़ें- S&P Global ने SBI, एक्सिस बैंक सहित 7 बैंकों की बढ़ाई रेटिंग, एक ने 5 साल में दिया 960% रिटर्न; देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.