EPFO की बड़ी कार्रवाई, ₹21,000 करोड़ बकाया PF वसूलने के लिए बनाई टास्क फोर्स; IBC सेल भी गठित
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की बकाया PF राशि वसूलने के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स और विशेष IBC सेल का गठन किया है. यह कदम लाखों कर्मचारियों के हित में उठाया गया है. EPFO ने बकाया राशि को ‘तत्काल वसूली योग्य’ और ‘गैर-तत्काल वसूली योग्य’ श्रेणियों में बांटा है.
EPFO action: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कंपनियों पर बकाया 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की भविष्य निधि (PF) राशि की वसूली तेज करने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स और एक विशेष IBC सेल गठित की है. यह कदम लाखों कर्मचारियों के हित में उठाया गया है, जिनकी जमा पूंजी लंबित भुगतान के रूप में अटकी हुई है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टास्क फोर्स को उन सभी ज्यादा-कीमत वाले मामलों में कार्रवाई का मार्ग सुझाने का निर्देश दिया गया है, जहां 1 करोड़ रुपये से अधिक की PF राशि बकाया है. EPFO एक डिजिटल पोर्टल भी विकसित कर रहा है, जो सभी बकाया राशि और वसूली की प्रगति पर नजर रखेगा.
बकाया राशि को दो श्रेणियों में बांटा गया
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि EPFO ने लंबित बकाया राशि को दो श्रेणियों में विभाजित किया है- ‘तत्काल वसूली योग्य (IR)’ और ‘गैर-तत्काल वसूली योग्य’. कुल 21,000 करोड़ रुपये की लंबित राशि में से, तत्काल वसूली योग्य राशि 2,980 करोड़ रुपये है, जबकि गैर-तत्काल वसूली योग्य राशि 18,500 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, बकाया राशि वाली प्रमुख कंपनियों के विवरण अभी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं.
IBC सेल और डैशबोर्ड से मिलेगी मदद
दिवालिया और दिवालियापन संहिता (IBC), 2016 के तहत लिक्विडेशन प्रक्रिया से गुजर रही कंपनियों से PF की वसूली पर नजर रखने के लिए EPFO के भीतर एक विशेष सेल का गठन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि लिक्विडेशन से गुजर रही कंपनियों पर रोजाना नजर रखने के लिए IBC मामलों का एक डैशबोर्ड भी विकसित किया गया है.
नियमित होगी मॉनिटरिंग
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, जोनल और राष्ट्रीय स्तर के फील्ड अधिकारियों को वसूली अभियान चलाने और नियमित रूप से प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. यह टास्क फोर्स मासिक बैठक करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
यह भी पढ़ें: Green Hydrogen Boom: 2030 तक 2.8 लाख करोड़ का बनेगा बाजार, इन 4 दिग्गज कंपनियों पर रखें नजर