Jio Financial Services का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 520.49 करोड़ हुआ
Jio Financial Services Q2 Results: की. फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 50 फीसदी बढ़कर 456.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 304.83 करोड़ रुपये था.
Jio Financial Services Q2 Results: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार 16 अक्टूबर 2025 को 2025-26 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की. फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 50 फीसदी बढ़कर 456.45 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 304.83 करोड़ रुपये था.
एनबीएफसी-फर्म के कोर ऑपरेशनल रेवेन्यू में दूसरी तिमाही में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 520.49 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह साल-दर-साल 382.77 करोड़ रुपये पर था.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा, ‘व्यावसायिक आय में वृद्धि, जोखिम-संतुलित ग्रोथ रणनीति अपनाकर लाभ में वृद्धि की दिशा में पिछली कुछ तिमाहियों में उठाए गए कदमों का प्रत्यक्ष परिणाम है. हमारा बढ़ता हुआ यूजर बेस, बाजार में हमारे ऑफर के प्रति उत्साह का प्रमाण है.’
शेयर में गिरावट
गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के शेयर 0.18% गिरकर 312.10 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार सत्र में यह 312.65 रुपये पर थे.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों ने शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 45 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है, क्योंकि कंपनी 2023 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. पिछले एक साल की अवधि में कंपनी के शेयरों में 6.46 फीसदी की गिरावट आई है.
बीएसई वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों ने 4 दिसंबर 2024 को 347.30 रुपये के अपने 52 वीक के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 3 मार्च 2025 को 198.60 रुपये के अपने 52 वीक के निम्नतम स्तर को छुआ था. गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप 1.98 ट्रिलियन रुपये से अधिक रहा.