बिक सकती है BluSmart, 850 करोड़ रुपये में होगा सौदा! ये कंपनी बनेगी नई मालिक
इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म BluSmart की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से सेबी के घेरे में है. अब कंपनी की बिक्री की भी बातचीत चल रही है. आने वाले समय पर कंपनी को एक इन्वेस्टमेंट फर्म खरीद सकता है.

Eversource in talk to acquire BluSmart: इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म BluSmart पिछले कुछ समय से काफी परेशानी का सामना कर रही है. ब्लूस्मार्ट की लिस्टेड कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के ऊपर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की भी नजर है. इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में 80 फीसदी तक की गिरावट आई है. अब इन्वेस्टमेंट फर्म Eversource Capital, ब्लूस्मार्ट को खरीदने के लिए शुरुआती दौर की बातचीत में है.
कितने में हो सकती है डील?
CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एवरसोर्स कैपिटल, ब्लूस्मार्ट का अधिग्रहण करने के लिए तकरीबन 850 करोड़ रुपये का नॉन बाइंडिंग ऑफर दिया है. मालूम हो कि ब्लूस्मार्ट को जेनसोल इंजीनियरिंग के फाउंडर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने 2019 में शुरू किया था. ये दोनों जेनसोस के प्रमोटर भी थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. ब्लूस्मार्ट के पास कुल 8,700 कार है जिसमें से तकरीबन 5,500 कार जेनसोल ने दिए हैं. इससे इतर, 3,000 कारों को अलग-अलग लीजिंग पार्टनर की ओर से दिए गए हैं.
सेबी की रडार में क्यों है जेनसोल इंजीनियरिंग?
15 अप्रैल को जारी अंतरिम आदेश में SEBI ने जेनसोल इंजीनियरिंग पर पैसा डाइवर्ट करने, कर्ज का गलत इस्तेमाल करने और संबंधित पक्षों के जरिये अपने स्टॉक को फाइनेंस करने का आरोप लगाया. कंपनी पर आरोप है कि वह ईवी खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डायवर्ट की है. इससे इतर, कंपनी के फाउंडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के लिए मिले लोन को अपने निजी हित के लिए इस्तेमाल किया है. जैसे गुरुग्राम में लग्जरी अपार्टमेंट की खरीदी और कई दूसरे चीजें.
ये भी पढ़ें- BluSmart को एक और झटका, अब सरकारी प्रोजेक्ट से भी धोना पड़ सकता है हाथ; 2700 EVs के ऑर्डर पर लगी रोक
कई शहरों में बंद हुई ब्लूस्मार्ट की सर्विस
ब्लूस्मार्ट ने पहले से ही कई शहरों में अपनी सर्विस को बंद कर दी है. इस संभावित सौदे के हिस्से के रूप में ब्लूस्मार्ट के को-फाउंडर अनमोल और पुनीत जग्गी को कंपनी बोर्ड में अपनी भूमिका से हटा भी सकती है. एवरसोर्स सौदे पर फाइनल घोषणा अगले 2 सप्ताह के अंदर कर सकती है. कंपनी में एमएस धोनी, दीपिका पादुकोण सहित कई दूसरे बड़े लोगों ने निवेश कर रखा है.
ये भी पढ़ें- Gensol की BluSmart सर्विस बंद होने से बेरोजगार हुए 10000 ड्राइवर्स, पूरी नहीं हुई ये 4 मांगे तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
