Flipkart 5000 लोगों को देगा नौकरी, क्विक कॉमर्स समेत इस सेक्टर पर बढ़ाएगा फोकस, जानें कब होगी हायरिंग
ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने बिजनेस के विस्तार के लिए नई भर्तियां करने वाली है. कंपनी की प्लानिंग इस साल अपने साथ नए लोगों को जोड़ने की है. इसके साथ ही कंपनी एआई समेत कुछ दूसरे क्षेत्रों पर फोकस कर रही है.

Flipkart hiring: ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट जल्द ही नए लोगों की भर्ती करने वाला है. वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली इस ई-कॉमर्स कंपनी ने 5000 नए लोगों को अपने साथ जोड़ने का ऐलान किया है. हायरिंग इस साल किए जाने की उम्मीद है. कंपनी इस समय अपनी दो सबसे बड़ी योजनाओं, क्विक कॉमर्स और फिनटेक पर ज्यादा फोकस कर रही है. ऐसे में इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट क्विक कॉमर्स और फिनटेक पर भारी-भरकम निवेश भी कर रही है. खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में ज्यादा जोर दिया जा रहा है. कंपनी अपने हाइपरलोकल डिलीवरी वाले प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट मिनट्स और फिनटेक प्लेटफॉर्म सुपर मनी को और मजबूत करना चाहती है. चूंकि फ्लिपकार्ट मिनट्स किराना और जरूरी सामान की सुपरफास्ट डिलीवरी में ब्लिंकिट, जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट को टक्कर दे रहा है. ऐसे में कंपनी दूसरों से आगे निकलने के मकसद से और भर्तियां करने की कोशिश में है.
नई भर्ती का मकसद
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है कि मिनट्स शानदार प्रदर्शन कर रहा है और ये हाइपरलोकल मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की दिशा में अहम कदम है. वहीं, सुपर मनी के जरिए फ्लिपकार्ट क्रेडिट और पेमेंट जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे रही है, चूंकि यहां डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में नई भर्तियां प्रोडक्ट डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी और बिजनेस फंक्शन्स को और मजबूत करने में मदद करेंगी.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस स्टॉक पर टूटे निवेशक, गोली की तरह भागे शेयर, एक दिन में 15% उछला
क्या है आगे की प्लानिंग?
कंपनी बिजनेस के विस्तार के लिए अपना मासिक कैश बर्न 40 मिलियन डॉलर से घटाकर 20 मिलियन डॉलर करना चाहती है. फ्लिपकार्ट का दावा है कि वो 30% ग्रोथ का टारगेट लेकर चल रही है, जिसमें फैशन सेगमेंट अहम रोल निभाएगा. इस साल कंपनी ने AI में 6 गुना ज्यादा पैसा लगाया है, जिससे कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर किया जा सके.
Latest Stories

IRCTC Q4 Results: 26 फीसदी बढ़ा PAT, रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 1,269 करोड़ हुआ, डिविडेंड भी घोषित

इंडसइंड डेरिवेटिव घपले में सेबी का बड़ा खुलासा, बैंक के टॉप मैनेजमेंट को 15 महीने पहले से पता था पूरा मामला

India-UK FTA: स्कॉच हो जाएगी सस्ती, Pernod Ricard ने बताया अपना प्लान; ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
