इस डिफेंस स्‍टॉक पर टूटे निवेशक, गोली की तरह भागे शेयर, एक दिन में 15% उछला

हैदराबाद की डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 15 फीसदी तक उछल गए, जिससे निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ. तो किस वजह से शेयरों में आई बंपर तेजी, कितने बढ़ गए भाव, चेक करें डिटेल.

इस डिफेंस स्‍टॉक ने लगाई छलांग Image Credit: money9

Apollo Micro Systems Share Price: भारत-पाक तनाव के बाद से डिफेंस स्‍टॉक लगातार चर्चाओं में है. हैदराबाद की डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में भी 27 मई यानी आज बंपर तेजी देखने को मिली. इसके शेयर करीब 15% तक उछलकर अपने इंट्रा डे हाई 159.74 पर पहुंच गए, जबकि कल इसका बंद भाव 138.80 रुपये था. शेयरों में आई इस तेजी के पीछे दो बड़े कारण हैं. जिनमें से एक कंपनी के शानदार नतीजे और दूसरा डिविडेंड का ऐलान है.

शेयरों में आए इस उछाल से निवेशकों की चांदी हो गई. उनके मुनाफे में और इजाफा होने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि 28 मई को कंपनी की होने वाली बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान हो सकता है. कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर विचार करेगा.

शानदार रहे नतीजे

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) पिछले साल की 12.9 करोड़ रुपये की तुलना में 8% बढ़कर 13.9 करोड़ रुपये रहा. वहीं रेवेन्यू भी 19% उछाल के साथ 135.4 करोड़ से बढ़कर 161.7 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA भी 25% बढ़कर 35.9 करोड़ रुपये रहा, और मार्जिन 500 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 22% पर पहुंच गया. तिमाही का प्रॉफिट मार्जिन 9% रहा. पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का PAT 81% बढ़कर 56.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 51% बढ़कर 561 करोड़ रुपये हो गया.

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले एक साल में 40% का रिटर्न दे चुके हैं. वहीं 2 साल में इसने 309%, 3 साल में 1066% और 5 साल में 1584% का बंपर रिटर्न दिा है. यानी इसमें लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है. आज सुबह 11 बजे तक ये शेयर 12.27% की उछाल के साथ 155.83 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका 52 हफ्ते का लो 88.10 रुपये और हाई 159.74 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Borana Weaves IPO: 13% प्र‍ीमियम पर हुआ लिस्‍ट, निवेशकों ने कमाया मुनाफा, GMP भी था दमदार

कंपनी क्‍या करती है काम?

हैदराबाद की अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एक इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंजीनियरिंग डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई कंपनी है. ये डिफेंस, स्पेस और होमलैंड सिक्योरिटी के लिए हाई-परफॉर्मेंस सॉल्यूशंस देती है. इसके अलावा, कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट, रेलवे और ऑटोमोटिव सेक्टर में भी काम करती है. हाल ही में कंपनी ने IDL एक्सप्लोसिव्स को 107 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे डिफेंस एक्सप्लोसिव्स में इसकी ताकत और बढ़ गई. कंपनी का ऑर्डर बुक 500-550 करोड़ रुपये का है, और मैनेजमेंट का टारगेट दिसंबर 2025 तक इसे 2500 करोड़ तक ले जाने का है.