Borana Weaves IPO: 13% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, निवेशकों ने कमाया मुनाफा, GMP भी था दमदार
सूरत की टेक्सटाइल कंपनी बोराना वीव्स के शेयरों की आज मार्केट में लिस्टिंग हो गई, ये अपने प्राइस बैंड से थोड़ी बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. ऐसे में इसमें दांव लगाने वालों को फायदा हुआ है. हालांकि इसका प्रदर्शन GMP से थोड़ा कम रहा.

Borana Weaves IPO Listing: सूरत की टेक्सटाइल कंपनी बोराना वीव्स के शेयरों की आज मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. इसके शेयर एनएसई और बीएसई पर अपने प्राइस बैंड 216 रुपये के मुकाबले 12.50% प्रीमियम पर 243 रुपए पर लिस्ट हुआ. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 से 22 मई तक खुला था, जिसमें इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अनलिस्टेड मार्केट में भी इसका प्रदर्शन अच्छा था, जिसकी झलक लिस्टिंग में देखने को मिली.
GMP में भी आया उछाल
बोराना वीव्स IPO को 148.78 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसके अलावा अनऑफिशियल मार्केट में भी इसके शेयर बढि़या प्रदर्शन कर रहे थे. इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका GMP आज 43 रुपये दर्ज किया गया था, जिसके हिसाब से 19.91% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा था. जिससे ये 259 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी. इससे पहले 25 मई को इसका जीएमपी 40 रुपये दर्ज किया गया था.
बोराना वीव्स IPO की खास बातें
बोराना वीव्स का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें 67 लाख नए शेयर जारी किए गए, जिनकी कुल वैल्यू 144.89 करोड़ रुपये है. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्सा नहीं था. IPO का प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसमें बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 69 शेयर का था. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना था.
क्या है कंपनी की प्लानिंग?
IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी सूरत, गुजरात में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में करेगी, ताकि ग्रे फैब्रिक की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई जा सके. इसके अलावा, कुछ फंड्स वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल होंगे. IPO का रजिस्ट्रार KFIN टेक्नोलॉजीज है, और बुक-रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स है.
क्या करती है कंपनी?
2020 में शुरू हुई बोराना वीव्स सूरत की एक जानी-मानी टेक्सटाइल कंपनी है, जो अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है. ये फैब्रिक फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन जैसे कई इंडस्ट्रीज में डाइंग और प्रिंटिंग के लिए बेस मटेरियल के तौर पर इस्तेमाल होता है. इसके अलावा, कंपनी पॉलिस्टर टेक्सचर्ड यार्न (PTY यार्न) भी बनाती है, जो पॉलिस्टर ओरिएंटेड यार्न (POY यार्न) को गर्म करके तैयार किया जाता है. ये यार्न ग्रे फैब्रिक बनाने में काम आता है. कंपनी के पास सूरत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो 15 टेक्सचराइजिंग मशीनों, 6 वार्पिंग मशीनों, 700 वॉटर जेट लूम्स और 10 फोल्डिंग मशीनों से लैस हैं. अब चौथी यूनिट लगाने की तैयारी है, जो कंपनी की प्रोडक्शन ताकत को और बढ़ाएगी.
Latest Stories

82 गुना है इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन अब GMP ने कर दिया सरेंडर; क्या आपने भी लगाया है दांव

एडटेक कंपनी Physicswallah लाने जा रही IPO, 3820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; SEBI के पास फाइल किया अपडेटेड DRHP

Urban Company IPO में निवेश का कर रहे हैं प्लान? दांव लगाने से पहले जरूर जानें ये 12 रिस्क फैक्टर
