अमेरिका को अमीर बना रहे भारतीय, फोर्ब्स की प्रवासी लिस्ट में बजा डंका; जानें कौन हैं वो 12 दिग्गज

फोर्ब्स की 2025 की रिपोर्ट में भारत ने अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रवासी अरबपति देने वाला देश बनकर इजरायल को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में कुल 125 प्रवासी अरबपति हैं, जिनमें 12 भारतीय मूल के हैं. इनमें जय चौधरी, सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और निकेश अरोड़ा जैसे नाम शामिल हैं.

फोर्ब्स की प्रवासी लिस्ट में भारतीय का डंका.

Forbes List 2025 Immigrant Billionaires: भारतीय अब केवल तकनीक और विज्ञान में ही नहीं, बल्कि अरबपतियों की लिस्ट में भी अमेरिका को पीछे छोड़ रहे हैं. अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रवासी अरबपति भारत से हैं. इस बार भारत ने इजरायल को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस लिस्ट में कुल 125 प्रवासी अरबपति शामिल हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 12 भारतीय मूल के हैं.

ये भारतीय बने अरबपति प्रवासी चेहरा

फोर्ब्स की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लिस्ट में शामिल नए भारतीय चेहरों में गूगल पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्य नडेला और पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं 65 वर्षीय जय चौधरी, जिन्होंने अमेरिका जाकर साइबर सिक्योरिटी कंपनी Zscaler की स्थापना की और आज उनकी कुल संपत्ति 17.9 अरब डॉलर है.

क्रम संख्यानामसंपत्ति (अरब डॉलर)क्षेत्र/कंपनी
1जय चौधरी17.9सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर (Zscaler)
2विनोद खोसला9.2सन माइक्रोसिस्टम्स, वेंचर कैपिटल
3राकेश गंगवाल6.6एयरलाइन
4रमेश टी. वाधवानी5.0सॉफ्टवेयर
5राजीव जैन4.8फाइनेंस
6कवितार्क राम श्रीराम3.0गूगल, वेंचर कैपिटल
7राज सरदाना2.0टेक्नोलॉजी सर्विसेस
8डेविड पॉल1.5मेडिकल डिवाइसेस
9निकेश अरोड़ा1.4साइबरसिक्योरिटी, सॉफ्टबैंक, गूगल
10सुंदर पिचाई1.1अल्फाबेट
11सत्य नडेला1.1माइक्रोसॉफ्ट
12नीरजा सेठी1.0आईटी कंसल्टिंग

हिमालय से अमेरिका का सफर

हिमालय क्षेत्र के एक छोटे से गांव से निकलकर अमेरिका पहुंचे जय चौधरी ने कभी प्लेन तक नहीं देखा था. 1980 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी में पढ़ाई करने पहुंचे और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने Zscaler से पहले चार और टेक कंपनियों की स्थापना की जो बाद में खरीद ली गई. आज उनकी कंपनी Nasdaq में लिस्टेड है और वे इसका लगभग 40 फीसदी हिस्सा रखते हैं.

लिस्ट में शामिल है ये भारतीय

फोर्ब्स की लिस्ट में भारत से कुल 12 अरबपति प्रवासी शामिल हैं. इनमें जय चौधरी के अलावा विनोद खोसला, राकेश गंगवाल, रमेश वाधवानी, राजीव जैन, राम श्रीराम, राज सरदाना, डेविड पॉल, निकेश अरोड़ा, सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और नीरजा सेठी जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी विभिन्न क्षेत्रों जैसे तकनीक, सॉफ्टवेयर, फाइनेंस और हेल्थकेयर में आगे हैं.

ये भी पढ़ें- ब्राजील पर फूटा ट्रंप टैरिफ बम, लगेगा 50% शुल्क, इन 7 दूसरे देशों को भी भेजा गया लेटर

अमेरिका के टॉप 3 अमीर प्रवासी

अमेरिका में सबसे अमीर प्रवासी हैं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जिनकी संपत्ति 393.1 अरब डॉलर है. दूसरे स्थान पर हैं गूगल के कोफाउंडर सर्गेई ब्रिन और तीसरे स्थान पर एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग हैं. खास बात यह है कि फोर्ब्स के अनुसार 93 फीसदी प्रवासी अरबपति सेल्फ मेड हैं और इनमें से दो-तिहाई ने तकनीक और फाइनेंस सेक्टर में अपना साम्राज्य खड़ा किया है.