देश में लागू हुआ नया श्रम कानून, न्यूनतम वेतन, ग्रेच्युटी और हेल्थ बेनिफिट पर मिलेंगे ये फायदे, जानें डिटेल

Four Labour Codes: सरकार ने कहा कि नया फ्रेमवर्क दशकों पुराने, बिखरे हुए लेबर नियमों को आसान बनाता है, वर्कर वेलफेयर को बढ़ाता है, सेफ्टी स्टैंडर्ड को मजबूत करता है और भारत के लेबर इकोसिस्टम को दुनिया के सबसे अच्छे तरीकों के साथ जोड़ता है. वर्षों की सलाह और तैयारी के बाद इसे 21 नवंबर 2025 से लागू किया जाएगा.

देश में लागू हुए नए लेबर कोड. Image Credit: Getty image

Four Labour Codes: भारत के लेबर गवर्नेंस को मॉडर्न बनाने के मकसद से एक अहम कदम उठाते हुए, सरकार ने शुक्रवार को चार लेबर कोड लागू किए. मजदूरी पर कोड (2019), इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड (2020), सोशल सिक्योरिटी पर कोड (2020), और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ और वर्किंग कंडीशंस (OSHWC) कोड (2020). इनसे 29 मौजूदा सेंट्रल लेबर कानूनों को खत्म किया गया. इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए, सरकार ने कहा कि नया फ्रेमवर्क दशकों पुराने, बिखरे हुए लेबर नियमों को आसान बनाता है, वर्कर वेलफेयर को बढ़ाता है, सेफ्टी स्टैंडर्ड को मजबूत करता है और भारत के लेबर इकोसिस्टम को दुनिया के सबसे अच्छे तरीकों के साथ जोड़ता है. वर्षों की सलाह और तैयारी के बाद इसे 21 नवंबर 2025 से लागू किया जाएगा.

भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स के लिए एक मॉडर्न फ्रेमवर्क

सरकार ने कहा कि इन कोड्स का मकसद एक सुरक्षित, भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स और मजबूत इंडस्ट्रीज बनाना है, और इस बात पर जोर दिया कि यह बदलाव रोजगार पैदा करने में मदद करेगा और आत्मनिर्भर भारत के तहत लेबर सुधारों को आगे बढ़ाएगा.

लेबर का माहौल कैसे बदलता है

लागू होने से पहले और बाद में लेबर इकोसिस्टम की तुलना से पता चलता है कि रोजगार, वेतन, सुरक्षा और कम्प्लायंस में बड़े सुधार हुए हैं.

सेक्टर अनुसार सुधार

फिक्स्ड-टर्म कर्मचारी: परमानेंट स्टाफ को मिलने वाले सभी फायदों का हक, जिसमें एक साल बाद ग्रेच्युटी भी शामिल है.

गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर: पहली बार कानूनी पहचान, एग्रीगेटर अपने वेलफेयर फंड में टर्नओवर का 1–2 फीसदी हिस्सा देंगे.

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर: गारंटीड सोशल सिक्योरिटी, हेल्थ बेनिफिट, सालाना मेडिकल चेकअप और सही बर्ताव.

महिला वर्कर: बराबर वेतन, भेदभाव न होना, परिवार की परिभाषा बढ़ाना, सुरक्षा नियमों के साथ नाइट-शिफ्ट के मौके.

युवा वर्कर: शोषण रोकने के लिए ज़रूरी मिनिमम वेतन, अपॉइंटमेंट लेटर और छुट्टी के दौरान वेतन.

MSME वर्कर: सोशल सिक्योरिटी कवरेज, मिनिमम वेतन, काम करने के सुरक्षित हालात और काम के घंटों के साफ नियम.

बीड़ी, प्लांटेशन, टेक्सटाइल और डॉक वर्कर: बढ़ी हुई सुरक्षा जरूरतें, अधिक वेतन, मेडिकल केयर, रेगुलेटेड घंटे और जरूरी ओवरटाइम पेमेंट.

ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर: तय नौकरी की शर्तें, समय पर वेतन और ओवरटाइम सुरक्षा.

माइन और खतरनाक इंडस्ट्री के वर्कर: नेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड, सालाना चेक-अप, जरूरी सेफ्टी कमिटी और महिलाओं के लिए सुरक्षा.

IT और ITES: हर महीने की 7 तारीख तक जरूरी सैलरी मिलना, शिकायत का समाधान, बराबर वेतन और महिलाओं के लिए नाइट-शिफ्ट के मौके.

एक्सपोर्ट सेक्टर के वर्कर: ग्रेच्युटी, PF, महिलाओं के लिए सुरक्षित नाइट-शिफ्ट और समय पर सैलरी की सुरक्षा.

अतिरिक्त सुधार
सेक्टर-स्पेसिफिक उपायों के अलावा, कोड कई सिस्टमिक सुधार करते हैं.

सरकार ने भारत के बढ़ते सोशल-सिक्योरिटी फुटप्रिंट पर जोर दिया. 2015 में वर्कफोर्स का 19 फीसदी से बढ़कर 2025 में 64 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा. कोड्स अब इस दायरे को और बढ़ाने की कोशिश करते हैं, जिसमें राज्यों और सेक्टर्स में बेनिफिट्स की पोर्टेबिलिटी शामिल है, जो गिग वर्कर्स, माइग्रेंट्स और इनफॉर्मल लेबर के लिए जरूरी है.

Latest Stories

ऑल टाइम लो पर रुपया! भारत-अमेरिकी ट्रेड डील में देरी से सेंटिमेंट कमजोर; एशियन करंसी में भी बिगड़ी पोजिशन

अंबानी की शादी जैसी ठाठ, कौन हैं राजू मंटेना, जिनकी बेटी की शादी से हिला उदयपुर, तिरूपति में चढ़ाई थी 8 करोड़ की माला

SBI में अब तक कितने बैंकों का विलय, जानें फायदा मिला या घाटा, बीते 17 वर्षों का देंखे हिसाब, आ गया न्यू प्लान

देश की ग्रोथ इंजन पड़ी धीमी, 6 महीने के लो पर पहुंचा फ्लैश PMI, फिर भी इकोनॉमी दमदार

Gold Rate News: सोना लुढ़का, चांदी 2300 रुपये से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, जानें क्‍या है लेटेस्‍ट रेट

अब घर बैठे कराएं ब्लड टेस्ट, Zepto ने शुरू किया Super Mall और Diagnostics; एक ही एप में मिलेगी शॉपिंग और हेल्थ टेस्ट की सुविधा