अडानी ग्रुप की सफलता पर TIME की मोहर, साल 2024 की बेस्ट कंपनियों में शामिल

अडानी ग्रुप को TIME मैगजीन की 'वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज-2024' लिस्ट में शामिल किया गया है. यह सम्मान कंपनी की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. लिस्ट में शामिल करने के लिए कंपनी को कई पैरामीटर पर खरा उतरना पड़ा.

अडानी ग्रुप की सफलता पर TIME की मोहर, साल 2024 की बेहतरीन कंपनियों में शामिल Image Credit: PTI

गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप के लिए यह साल रोलर कोस्टर राइड बना हुआ है. साल के शुरुआत से ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट के वजह से विवादों के बीच फंसी कंपनी के लिए इस बार अच्छी खबर है. दरअसल अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन (TIME Magazine) ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को साल 2024 की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया है. टाइम मैगजीन ने यह लिस्ट ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज-2024’ (World Best Companies 2024) के नाम से जारी की है.

तीन पैमानों पर खरी उतरी कंपनी

यह लिस्ट टाइम मैगजीन ने ग्लोबल इंडस्ट्री रैंकिंग एंड स्टैटिस्टिकल पोर्टल स्टैटिस्टा (Statista) के साथ मिलकर तैयार की है. टाइम मैगजीन की ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज-2024’ की लिस्ट में शामिल कंपनियों को 3 पैमानों पर मापा गया है. इसमें काम करने की परिस्थितियां, रेवेन्यू ग्रोथ और व्यवसाय की स्थिरता के पैमाने शामिल हैं. इस सर्वे में 50 देशों के 1.70 लाख कंपनियों का इवैल्युएशन किया गया. सभी पैमानों पर खड़ा उतरना कंपनी के लिए गर्व की बात है.

बता दें, अडानी पोर्टफोलिया की लिस्टेड 11 कंपनियों में से 8 कंपनियों को इस इवैल्युएशन में शामिल किया गया था. अन्य तीन कंपनियां सूची में शामिल आठ कंपनियों की सब्सिडयरी हैं.

कंपनी ने इस उपलब्धि के लिए एक प्रेस रिलीज जारी कर सभी का अभिवादन किया है. कंपनी ने जारी बयान में कहा, “टाइम मैगजीन की लिस्ट में शामिल होना एक गौरव की बात है. यह सम्मान अडानी ग्रुप के कठिन परिश्रम और विभिन्न कारोबारों में बेहतर करने की अपनी प्रतिबद्धता का गवाह है.”

इन कंपनियों को मिली लिस्ट में जगह

अडानी ग्रुप की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी टोटल गैल लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, अडानी पावर लिमिटेड और अडानी विलमान लिमिटेड शामिल है.