हैरान कर देगी गौतम अडानी की सैलरी, खुद कम वेतन लेकर अधिकारियों को दिए करोड़ों के पैकेज

गौतम अडानी की सैलरी चौंकाने वाली है. जहां वे भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, वहीं उनका वेतन उनके खुद के टॉप अधिकारियों और कई उद्योगपतियों से भी कम है. अडानी ने केवल दो कंपनियों से सैलरी ली है. AEL और APSEZ से मिला वेतन अन्य कॉर्पोरेट प्रमुखों की तुलना में कम है.

गौतम अडानी Image Credit: PTI

Gautam Adani: भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने पिछले कुछ वर्षों में कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वह भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के 20 सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल हैं. हालांकि, इस विशाल साम्राज्य के मालिक होने के बावजूद अडानी की सैलरी काफी कम है. अडानी समूह की हाल ही में जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में अडानी को कुल 10.41 करोड़ रुपये का सैलरी मिला, जो उनके कई इंडस्ट्री साथियों और यहां तक कि उनके अपने टॉप अधिकारियों के वेतन से भी कम है.

दो कंपनियों से मिला सैलरी

62 वर्षीय उद्योगपति ने अपने समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों में से केवल दो कंपनियों से सैलरी ली है. इनमें अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) शामिल हैं. AEL से उन्हें 2.54 करोड़ रुपये (वेतन: 2.26 करोड़ + भत्ते: 28 लाख) मिले, जबकि APSEZ से उन्हें 7.87 करोड़ रुपये (वेतन: 1.8 करोड़ + कमीशन: 6.07 करोड़) प्राप्त हुए.

यह राशि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में उनके कुल वेतन 9.26 करोड़ रुपये से 12 फीसदी अधिक है, लेकिन फिर भी यह कई अन्य बड़े उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट नेताओं के मुकाबले काफी कम है.

अन्य उद्योगपतियों के मुकाबले अडानी का वेतन

इसके अलावा, मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज) ने COVID-19 के बाद से अपना पूरा वेतन नहीं लिया है, लेकिन उनका पारिश्रमिक पहले 15 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तक सीमित था.

अडानी के अपने अधिकारियों से भी कम वेतन

अडानी का वेतन उनकी अपनी कंपनियों के कई शीर्ष अधिकारियों से भी कम है:

यहां तक कि अडानी के बेटे करण अडानी को APSEZ से 7.09 करोड़ रुपये मिले, जबकि उनके भाई राजेश अडानी और भतीजों (प्रणव और सागर अडानी) को भी 7.45 करोड़ से 9.87 करोड़ रुपये के बीच वेतन मिला.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने नेपाल का ‘TPS’ किया खत्म, जानें क्या होता है ये स्टेटस जिससे हजारों नेपाली नागरिक लौटेंगे वतन

अडानी की संपत्ति और आय का स्रोत

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 82.5 अरब डॉलर है, जो उन्हें दुनिया का 20वां सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है. हालांकि, अडानी की आय का प्रमुख स्रोत वेतन नहीं है.