सोना तो रहा सुस्त लेकिन इस हफ्ते चांदी में दिखी 1220 रुपये की तेजी; रक्षाबंधन पर भारी मांग ने दिया बूस्ट
इस हफ्ते सोने-चांदी के बाजार के हलचल ने सारे ट्रेडर्स और निवेशकों की योजनाओं को हिला दिया. भावों के उतार-चढ़ाव ने नई उम्मीदें भी जगाईं. जानिए, इस सप्ताह किसने बाजी मारी, किसे झटका लगा और बाजार के अंदर का रियल गेम क्या है.
हर सप्ताह निवेशकों की निगाहें सोने-चांदी के बाजार पर बनी रहती हैं, क्योंकि ये धातुएं न सिर्फ आभूषणों के लिए बल्कि सेफ इंवेस्टमेंट के तौर पर भी पसंद की जाती हैं. इस सप्ताह (11 अगस्त से 16 अगस्त 2025) गोल्ड की कीमतों में हलचल देखने को मिली, जिससे बाजार और ग्राहकों की दिलचस्पी बनी रही.
सोने की कीमतों में गिरावट और उछाल
सप्ताह की शुरुआत 11 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड उछला और बाजार में 10 ग्राम, 100540 रुपये पर बिकने लगा. अगले दिन यानी 12 अगस्त को इसमें 290 रुपये की तेजी से गिरावट आई और दाम 100250 रुपये तक आ गए. 13 अगस्त को हल्की बढ़त दर्ज हुई, कीमत पहुंच गई 100,420 रुपये तक. 14 अगस्त को भाव फिर थोड़ा नरम रहा और 100,360 रुपये पर ट्रेड हुआ. 15 अगस्त को रेट 100,370 रुपये रहा, जो पिछले दिन के मुकाबले लगभग स्थिर है. 16 अगस्त को दाम 100,380 रुपये दर्ज हुए.
उतार-चढ़ाव की क्या रही वजह
- अंतरराष्ट्रीय बाजार: वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की बढ़ोतरी से सोने के दाम में गिरावट आई, क्योंकि निवेशक डॉलर में आकर्षित हुए.
- फेस्टिव सीजन की खरीदारी: रक्षाबंधन व जन्माष्टमी जैसे त्योहारों की वजह से घरेलू बाजार में डिमांड थोड़ी बढ़ी, जिससे सप्ताह के मध्य में भाव में हल्की रिकवरी आई.
- कमजोर निवेश धारणा: वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और ब्याज दरों में बदलाव की संभावना से ट्रेडर्स सतर्क रहे, यही वजह थी कि दाम में तेज उछाल नहीं दिखा.
- MCX पर ट्रेडिंग: MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सप्ताहभर गोल्ड में हल्की बिकवाली देखी गई, निवेशक छोटे मुनाफे के साथ ट्रेडिंग करते रहे. वायदा बाजार में भी ट्रेंड कमजोर रहा, जिससे भाव में रेंजबाउंड मूवमेंट रहा.
MCX पर कैसी रही सोने की चाल
MCX पर गोल्ड 11 अगस्त को 101198 रुपये रहा, लेकिन अगले दिन तेजी से गिरकर 100396 रुपये पर आ गया. 13 अगस्त को कीमत 100263 रुपये दिखी, फिर 14 अगस्त को हल्का सुधार आया और भाव 100297 रुपये हो गया. MCX भावों में दिनभर हल्का उतार-चढ़ाव दिखा, डालर की तेजी और विदेशी बॉड की वजह से ट्रेडर्स सतर्क रहे.
सिल्वर में हलचल
1 किलो चांदी की कीमत सप्ताह की शुरुआत 113770 रुपये से हुई. यह 12 अगस्त को 113,810 रुपये तक पहुंची, 13 अगस्त को तेजी से 115,370 रुपये हो गई. 14 अगस्त को 114,980 रुपये, 15 अगस्त को 114,990 रुपये और सप्ताह के आखिरी दिन यानी 16 अगस्त को 115,000 रुपये दर्ज हुई.
यह भी पढ़ें: 17000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक… अब इस PSU से मिला एक और टेंडर, निवेशकों को दिया 284% रिटर्न
सप्ताहभर में सिल्वर का भाव करीब 1,220 रुपये बढ़ा. चांदी में उछाल की वजह इंडस्ट्रियल मांग, वैश्विक बाजार में तेजी और रक्षाबंधन और जन्माष्टमी में जुड़ी खरीदारी है.