GST की 12% कैटेगरी में आने वाले 99% सामान होंगे सस्ते, जानें आपकी जेब पर कितना कम होगा बोझ

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी 2.0 की घोषणा की, जिसके बाद टैक्स दरों में बड़े बदलाव होंगे. 12 फीसदी वाले 99 फीसदी सामान अब 5 फीसदी टैक्स पर आ जाएंगे, जबकि 28 वाले सामान 18 फीसदी की कैटेगरी में शिफ्ट होंगे. सिगरेट-तंबाकू जैसी चीजों पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा. जानिए, इस जीएसटी रिफॉर्म से आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

New GST Rates Image Credit: Canva/ Money9

New GST Rates: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के GST (Goods and Services Tax) रिफॉर्म यानी जीएसटी 2.0 के ऐलान के बाद के इस बात की कवायद तेज हो गई कि जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद किन सामानों या सेवाओं की कीमतों में गिरावट आएगी और कौन महंगा हो जाएगा. न्यूज एसेंजी PTI के अनुसार, जीएसटी के 12 फीसदी कैटेगरी में आने वाले 99 फीसदी सामान सस्ते हो जाएंगे क्योंकि इन सामानों पर अब महज 5 फीसदी टैक्स ही लगेगा. मौजूदा वक्त में जीएसटी की चार प्रमुख दरें 5, 12, 18 और 28 फीसदी है, जिसे कम करके दो 5 और 18 में करने की बाद की जा रही है. ऐसे में जो सामान 12 फीसदी की कैटेगरी में आते हैं उसका क्या होगा? क्या वो 18 फीसदी के कैटेगरी में चले जाएंगे या खिसक के 5 वाले कैटेगरी में आ सकते हैं. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि जीएसटी 2.0 का असर आपकी जेब पर कितना पड़ेगा.

99% फीसदी सामान होंगे सस्ते

वर्तमान समय में उन सामानों पर लगने वाले जीएसटी की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा जो 5 फीसदी की कैटेगरी में आते हैं. जिन वस्तुओं पर 12 फीसदी जीएसटी लगते हैं उनमें से 99 फीसदी सामानों पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेंगे. बचे एक फीसदी को 18 फीसदी के कैटेगरी में शामिल किया जाएगा. यानी अब इस कैटेगरी में आने वाले 99 फीसदी सामान सस्ते हो जाएंगे.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जिन वस्तुओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगते थे उनमें कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. उसी तरह जिन सामानों पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी वसूला जाता था उनमें से 90 फीसदी सामानों पर नई दर के अनुसार 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. यानी 90 फीसदी सामान सस्ते हो जाएंगे.

5 और 18 के अलावा सरकार ने लग्जरी और सिन गुड्स (सिगरेट, तंबाकू, गुटका, पान मसाले और अन्‍य तंबाकू उत्‍पाद) की कैटगरी में आने वाले सामानों पर 40 फीसदी जीएसटी लगाए जाने का ऐलान किया है.

वर्तमान दरप्रस्ताव (नया)
पहले से टैक्स फ्री वस्तुएं/सेवाएंकोई बदलाव नहीं
विशेष दर (0.25%, 3%)कोई बदलाव नहीं
5%कोई बदलाव नहीं
12%99% सामान 5% कैटेगरी जाएंगी, 1% सामान 18% के कैटेगरी में
18%18%
28%यह स्लैब खत्म होगा, कुछ वस्तुएं 18% में शिफ्ट होंगी
नया स्लैब40% टैक्स 5-7 लग्जरी और सिन गुड्स (जैसे तंबाकू) पर रहेगा.

यह भी पढ़ें: GST में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब; सिगरेट-लग्जरी सामान समेत इन प्रोडक्ट्स पर लगेगा 40% GST

किन सामानों पर लगेगा कितना GST?

केंद्र का सुझाव है कि चार प्रमुख दरों (5, 12, 18, 28) की जगह दो दर (5, 18) रखी जाए. जहां सोने-चांदी और हीरे के लिए विशेष दर (3, 0.25) में किसी तरह के बदलाव का नहीं सुझाव है, वहीं सिगरेट, पान मसाला/गुटखा जैसे करीब 7 तरह के सामान पर 40 फीसदी के विशेष दर की बात कही गयी है.

18% GST कैटेगरी से 65% रेवेन्यू कलेक्शन

मौजूदा जीएसटी की दरों के अंतर्गत सरकार को जीएसटी से होने वाले कुल रेवेन्यू कलेक्शन का 65 फीसदी हिस्सा 18 फीसदी के कैटेगरी से होता है. 28 फीसदी वाले कैटेगरी से 11 फीसदी, 12 फीसदी वाले कैटेगरी से महज 5 फीसदी राजस्व संग्रह होता है, वहीं 5 फीसदी जीएसटी की दरें कुल संग्रह में 7 फीसदी योगदान देती है.

यह भी पढ़ें: 2 साल में डबल हुआ निवेशकों का पैसा, अब कंपनी को मिला ₹104 करोड़ का ऑर्डर; मंडे को नजर में रखें स्टॉक

Latest Stories

Ind vs Pak मैच आते ही विज्ञापन के लिए ऑर्गनाइजर वसूलने लगे बेहद महंगी फीस, 10 सेकेंड के देने होंगे 16 लाख

सोना तो रहा सुस्त लेकिन इस हफ्ते चांदी में दिखी 1220 रुपये की तेजी; रक्षाबंधन पर भारी मांग ने दिया बूस्ट

भारत-अमेरिका ट्रेड डील में खटास, छठे दौर की वार्ता स्थगित; 25 अगस्त को दिल्ली में होनी थी बैठक

2 साल में डबल हुआ निवेशकों का पैसा, अब कंपनी को मिला ₹104 करोड़ का ऑर्डर; मंडे को नजर में रखें स्टॉक

₹91,000 करोड़ के सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स-मर्क में डील की तैयारी, केमिकल सप्लाई पर फोकस

जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, जानें इसका रूट; टाइमटेबल और टिकट की कीमत