Ind vs Pak मैच आते ही बढ़ा विज्ञापनों का खुमार, बढ़ गए एड रेट, 10 सेकेंड के देने होंगे 16 लाख
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबलों को देखने के लिए करोड़ों दर्शक जुड़ते हैं. इस टूर्नामेंट का प्रसारण Sony Sports Network पर होगा और स्ट्रीमिंग SonyLIV पर. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मैचों में टीवी पर ऐड देने के लिए 10 सेकेंड का स्लॉट 14 से 16 लाख रुपये का रखा गया है.
India Pak Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही टीवी और डिजिटल पर ऐड देने की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच. क्रिकेट के इन हाई-वोल्टेज मुकाबलों को देखने के लिए करोड़ों दर्शक जुड़ते हैं. इस टूर्नामेंट का प्रसारण Sony Sports Network पर होगा और स्ट्रीमिंग SonyLIV पर. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मैचों में टीवी पर ऐड देने के लिए 10 सेकेंड का स्लॉट 14 से 16 लाख रुपये का रखा गया है.
सिर्फ इतना ही नहीं, टीवी पर को-प्रेजेंटिंग पैकेज की कीमत 18 करोड़ रुपये है, एसोसिएट पैकेज 13 करोड़ रुपये और पूरे टूर्नामेंट में भारत व दूसरे देशों के मैचों में ऐड देने के लिए स्पॉट पैकेज 4.48 करोड़ रुपये तक है.
डिजिटल ऐड पर भी भारी खर्च
वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ऐड महंगे हो गए हैं. SonyLIV पर को-प्रेजेंटिंग और हाइलाइट्स पार्टनर की डील 30 करोड़ रुपये की है. वहीं को-पावर्ड-बाय पैकेज 18 करोड़ रुपये में है. खास बात यह है कि ऑनलाइन दिखाए जाने वाले कुल ऐड्स में से 30 फीसदी सिर्फ भारत के मैचों के लिए रिजर्व हैं.
मैच के हिसाब से रेट
ऑनलाइन दिखने वाले ऐड्स की रेट भी मैच पर निर्भर करती हैं. इनमें
- प्री-रोल ऐड यानी वीडियो की शुरुआत में दिखता है ऐड: सामान्य मैचों में 275 रुपये प्रति 10 सेकेंड, भारत के मैचों में 500 रुपये प्रति 10 सेकेंड, भारत-पाक मैचों में 750 रुपये प्रति 10 सेकेंड.
- मिड-रोल ऐड: सामान्य मैचों में 225 रुपये प्रति 10 सेकेंड, भारत के मैचों में 400 रुपये प्रति 10 सेकेंड, भारत-पाक मैचों में 600 रुपये प्रति 10 सेकेंड.
- कनेक्टेड टीवी ऐड: सामान्य मैचों में 450 रुपये प्रति 10 सेकेंड, भारत के मैचों में 800 रुपये प्रति 10 सेकेंड, भारत-पाक मैचों में 1,200 रुपये प्रति 10 सेकेंड.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और स्पॉन्सर
दरअसल एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा. इसमें 8 टीमें और 19 मैच होंगे. इनमें से 3 मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होंगे, जिनका इंतजार हर फैन कर रहा है. टूर्नामेंट के लिए बड़े-बड़े ब्रांड पहले ही जुड़ चुके हैं. DP World टाइटल स्पॉन्सर है, जबकि Wonder Cement, Spinny और Groww ग्लोबल स्पॉन्सर बने हैं. वहीं, Royal Stag Packaged Drinking Water, Haier, Daikin और Ozone ऑफिशियल पार्टनर हैं. मीडिया एजेंसियों का अनुमान है कि इस बार की डील्स की वैल्यू 10 से 20 करोड़ रुपये तक है. साफ है कि भारत-पाक मैचों की वजह से एशिया कप 2025 सिर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं बल्कि कमाई का भी बड़ा मौका साबित होने वाला है.
इसे भी पढ़ें- जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, जानें इसका रूट; टाइमटेबल और टिकट की कीमत