Gold Rate Today: सातवें आसमान पर सोने चांदी के दाम, MCX पर गोल्‍ड ₹131000 के पार, चांदी भी 169135 रुपये पर पहुंची

सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही है. दिवाली से पहले ही इसकी कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई है. सोना जहां 131000 रुपये के पार पहुंच चुकी है. वहीं चांदी भी 1400 रुपये से ज्‍यादा महंगी हो चुकी है.

gold silver price hike Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. पिछले चार दिनों से इसमें बंपर तेजी देखने को मिल रही है. 17 अक्‍टूबर को भी इनकी कीमतें रॉकेट की स्‍पीड से भागती नजर आईं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर आज सोना 1,772 रुपये चढ़कर 131,624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये 1,472 रुपये उछलकर 169,135 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

इंटरनेशनल लेवल पर भी तेजी

सोने की तेजी महज भारतीय बाजार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी ये तमतमाता नजर आया. इसमें 4.20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिससे स्‍पॉट गोल्‍ड 4,364 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

रिटेल में क्‍या है हाल?

रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्‍क की वेबसाइट पर 17 अक्‍टूबर को 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 129870 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 15 अक्‍टूबर से इसकी कीमतें स्थिर हैं, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. 22 कैरेटे गोल्‍ड की बात करें तो इसकी कीमत 119050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसकी कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Source: Tanishq

रिटेल स्‍तर पर चांदी की कीमत पर नजर डालें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज, 17 अक्‍टूबर को इसकी कीमत 170,150 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. ये आज 2230 रुपये महंगा हुआ है.

क्‍यों आई जबरदस्‍त तेजी?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस हफ्ते 2008 के बाद की सबसे शानदार रैली के लिए तैयार दिख रहा है. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और यूएस फेड के और रेट कट की उम्मीदों ने पीली धातु को रॉकेट की रफ्तार दी है. डॉलर की कमजोरी इस तेजी का बड़ा कारण है. डॉलर इंडेक्स 0.20% फिसला, जिससे विदेशी मुद्राओं में सोना सस्ता हुआ और डिमांड बढ़ गई. भारत में भी सोने की मांग आसमान छू रही है. जानकारों का मानना है कि खरीदार डर रहे हैं कि कीमतें और ऊपर जाएंगी, इसलिए सोना खरीदने की होड़ मची है.