Gold Rate Today: सोने-चांदी में आई ताबड़तोड़ तेजी, सिल्‍वर ₹156000 के पार, इंटरनेशनल लेवल पर भी बनाया हाई

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें करीब तीन हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंचीं, क्योंकि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं भारतीय कमोडिटी बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिली.

सोने-चांदी में तेजी Image Credit: money9

Gold and Silver Price today: पिछले दिनों सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट का सिलसिला अब थम गया है. गोल्‍ड और सिल्‍वर अब दोबारा उछाल मार रहे हैं. 11 नवंबर, मंगलवार को भी इनकी कीमतों में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला. भारतीय कमोडिटी बाजार के अलावा इंटरनेशनल लेवल पर भी सोने की कीमतों ने हाई बनाया.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर आज 24 कैरेट सोना 1318 रुपये चढ़कर 125,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी भी 2,365 रुपये महंगी होगर 156,056 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई. इंटरनेशनल लेवल पर नजर डालें तो मंगलवार को स्‍पॉट गोल्‍ड 3.59 फीसदी उछाल के साथ 4,144 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें करीब तीन हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गई है.

रिटेल में कितनी है कीमत?

तनिष्‍क की वेबसाइट पर 11 नवंबर को 24 कैरेट सोने के भाव 12425 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किए गए, जबकि 22 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 11390 रुपये प्रति ग्राम रही. वहीं कैरेटलेन पर दिल्‍ली में आज 22 कैरेट सोना 11554 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है. बुलियन वेबसाइट पर चांदी रिटेल में मंगलवार को 156080 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. इसमें 1680 रुपये का इजाफा हुआ. जबकि सोना रिटेल में 990 रुपये महंगा होकर 125,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

क्‍यों बढ़ी कीमतें?

दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से एक और ब्याज दर में कटौती किए जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इस बीच, स्थिर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है. दर कटौती की उम्मीदें इस साल सोने की कीमतों को ऊपर ले जाने वाले सबसे बड़े कारकों में से एक रही हैं. हालिया आंकड़ों ने अमेरिकी जॉब मार्केट में दबाव और कमजोर उपभोक्ता भावना को दर्शाया है, जिससे उम्मीदें बढ़ी हैं कि फेड अगले महीने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती पर विचार कर सकता है.

Latest Stories