भारत के साथ जल्द होगी ट्रेड डील, घटाएंगे टैरिफ, सबके लिए फायदेमंद होगा समझौता; डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ जल्द ही एक फेयर ट्रेड डील होने जा रही है, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा.उन्होंने बताया कि फिलहाल भारत से अमेरिकी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है, जिसे भविष्य में घटाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि यह नया समझौता पुराने सौदों से अलग और अधिक संतुलित होगा. सर्जियो गोर ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ली है.

ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ जल्द ही एक फेयर ट्रेड डील होने जा रही है. Image Credit: Money9live

US India Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक फेयर ट्रेड डील होने वाली है. ट्रंप ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा और इससे व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल भारत पर लगे ऊंचे टैरिफ को भविष्य में घटाया जाएगा. यह बयान उन्होंने अमेरिका के नए भारत राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिया.

भारत के साथ नया अलग समझौता

ट्रंप ने कहा कि इस बार जो ट्रेड डील हो रही है, वह पहले से बिल्कुल अलग है. उन्होंने बताया कि पिछली बार हुए व्यापारिक समझौते काफी असंतुलित थे, लेकिन इस बार दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखकर सौदा तय किया जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि वे एक ऐसा समझौता चाहते हैं जो सभी के लिए अच्छा साबित हो.

भारत पर फिलहाल 50 फीसदी टैरिफ

इस समय भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर करीब 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाता है, जो ब्राजील जैसे देशों के बराबर है. यह दर अमेरिका के व्यापारिक साझेदार देशों में सबसे अधिक है. यह अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क रूस से भारत द्वारा तेल खरीदने के कारण लगाया गया था.

रूसी तेल खरीद में आई कमी से बदल सकता है रुख

ट्रंप ने कहा कि भारत ने अब रूस से तेल की खरीद में काफी कमी की है. उन्होंने बताया कि यही कारण है कि अब अमेरिका भविष्य में टैरिफ घटाने पर विचार कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि फिलहाल टैरिफ ऊंचे हैं, लेकिन समय के साथ इन्हें कम किया जाएगा ताकि दोनों देशों के व्यापार को लाभ मिले.

सर्जियो गोर ने संभाली अमेरिकी राजदूत की जिम्मेदारी

सर्जियो गोर ने सोमवार को भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में शपथ ली. ट्रंप ने कहा कि गोर अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करेंगे. वे दोनों देशों के बीच निवेश, ऊर्जा सहयोग और सुरक्षा साझेदारी को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे.

ट्रंप बोले जल्द घटाएंगे टैरिफ

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत पर लगाए गए हाई टैरिफ को घटाने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब व्यापार में बराबरी आएगी तो दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे. उनका कहना था कि पहले जो सौदे हुए वे फेयर नहीं थे, लेकिन अब जो डील बनेगी वह पूरी तरह फेयर और ट्रांसपेरेंसी होगी.