लाल किला ब्लास्ट के बाद सन्नाटा, आज बंद रहेगा चांदनी चौक, बिजनेस ठप; इतना होता है रोजाना का कारोबार
दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद चांदनी चौक बाजार आज यानी मंगलवार को बंद रहेगा. धमाके के बाद आसपास की कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे. चांदनी चौक दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां हर दिन करीब 6 से 7 लाख लोग आते हैं, जिसमें स्थानीय खरीदारों के साथ देश-विदेश के सैलानी भी शामिल होते हैं.
Chandani Chowk Closed Today: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद चांदनी चौक बाजार आज यानी मंगलवार को बंद रहेगा. चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बाजार को बंद रखने का फैसला लिया गया है. यह धमाका शाम करीब 7 बजे रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए. धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
धीमी गति से चल रही कार में हुआ था विस्फोट
पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि यह विस्फोट एक धीमी गति से चल रही कार में हुआ, जो ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी. कार में कुछ यात्री भी मौजूद थे. धमाके के बाद आसपास की कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे. इस भयानक धमाके की सूचना मिलते ही सात दमकल गाड़ियां भेजी गईं और करीब 7 बजकर 29 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. कुल 20 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है. फिलहाल जांच एजेंसियां धमाके के कारणों की पड़ताल कर रही हैं.
रोजाना 50 लाख करोड़ रुपये का होता है कारोबार
चांदनी चौक दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां हर दिन करीब 6 से 7 लाख लोग आते हैं, जिसमें स्थानीय खरीदारों के साथ देश-विदेश के सैलानी भी शामिल होते हैं. यह भारत के सबसे पुराने और व्यस्त बाजारों में से एक है. यहां की गलियां संकरी जरूर हैं, लेकिन पुरानी हवेलियां और दुकानें लोगों को पुरानी दिल्ली की झलक दिखाती हैं. वॉलमार्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चांदनी चौक का सालाना कारोबार लगभग 50 लाख करोड़ रुपये का है. जल्द ही यहां मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा शुरू होने वाली है, जिससे पार्किंग की दिक्कत काफी हद तक कम हो जाएगी.
चांदनी चौक की मशहूर मार्केट
चांदनी चौक में कई छोटे-छोटे बाजार अपनी खासियत के लिए मशहूर हैं. दरीबा कलां में पुरानी जलेबी की दुकानें और सोने-चांदी के गहने मिलते हैं, जबकि नई सड़क किताब प्रेमियों का स्वर्ग है, जहां स्कूल-कॉलेज की किताबें, प्रतियोगी परीक्षा गाइड और पुरानी किताबें सस्ते दामों में उपलब्ध हैं. भगीरथ पैलेस एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल बाजार है, जिसमें लाइट्स, झूमर और फेयरी लाइट्स की भरमार है. कटरा नील शादी के कपड़ों, गहनों और मेंहदी के लिए फेमस है. चावड़ी बाजार में शादी के कार्ड, तांबे के बर्तन और कागज सामग्री मिलती है. किनारी बाजार जरी बॉर्डर, लेस, वरमाला और पार्टी सजावट का खजाना है. खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार है, जहां मसाले, सूखे मेवे और हर्बल उत्पाद थोक में बिकते हैं.
यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?