Gold Rate Today: साल के पहले दिन सोने-चांदी में दिखा उतार-चढ़ाव, रिकॉर्ड तेजी के बाद लगा ब्रेक, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

सोने-चांदी में साल 2025 में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली थी, लेकिन साल 2026 के पहले दिन इनकी कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ये गिरकर खुले, बाद में ये थोड़ा संभलते नजर आए. तो अभी कितनी है इनकी कीमत, रिटेल में क्‍या है भाव, चेक करें डिटेल.

sona chandi price Image Credit: money9 live

Gold and Silver Rate Today: बीते कुछ समय से सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही थी. चांदी तो ₹2,54,174 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी, लेकिन साल 2026 की शुरुआत पर ही इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 1 जनवरी को शुरुआती कारोबार के दौरान MCX पर जहां सोना 167 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 135,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था, तो वहीं बाद में इसमें हल्‍की बढ़त देखने को मिली.

चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी हलचल रही. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर सुबह 9:13 बजे चांदी 127 रुपये लुढ़ककर 235,574 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. जबकि थोड़ी देर बात ये 956 रुपये चढ़कर 236,657 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जानकारों के मुताबिक मुनाफावसूली और डॉलर में मजबूती के चलते कीमती धातुओं के रेट गिरे हैं.

इंटरनेशनल लेवल पर क्‍या है हाल?

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत पर नजर डालें तो आज स्‍पॉट गोल्‍ड 1.04 फीसदी लुढ़ककर 4,325 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. जबकि स्‍पॉट सिल्‍वर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. ये 8.27 फीसदी गिरकर 71.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी.

रिटेल में कितनी है कीमत?

कैरेटलेन में 1 जनवरी को 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 12587 रुपये प्रति ग्राम रही. जबकि बुलियन वेबसाइट पर सोना 70 रुपये की हल्‍की गिरावट के साथ 135,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी 380 रुपये चढ़कर 236,450 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई.

सालाना आधार पर चढ़े भाव

सालाना आधार पर सोने ने पिछले 40 वर्षों का सबसे शानदार प्रदर्शन किया. पूरे वर्ष में गोल्ड की कीमतों में लगभग 80% की जबरदस्त तेजी आई, जो 1979 के बाद की सबसे ऊंची वार्षिक बढ़त है. अमेरिका में ब्याज दरों में की गई कटौती, आगे और मौद्रिक ढील की संभावनाएं, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंकों की ओर से भारी खरीदारी और गोल्ड ETF में मजबूत निवेश प्रवाह इस उछाल के मुख्य कारण रहे. हालांकि, हाल के सत्रों में CME के सोने के वायदा अनुबंधों पर मार्जिन बढ़ाए जाने के बाद ट्रेडर्स की मुनाफावसूली की वजह से कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिली. भारत में भी MCX पर इस वर्ष सोने ने ₹1,40,465 प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ.