तीन साल के निचले स्तर पर फिसला ITC का शेयर, एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ने से लगा झटका, 5% से ज्‍यादा लुढ़का

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC के शेयर 1 जनवरी को 5 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गए है. इसके शेयरों में इस गिरावट की वजह सरकार की ओर से तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट पर एक्‍साइट ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद देखने को मिली है. तो कहां पहुचे आईटीसी के शेयर, चेक करें डिटेल.

itc share fallen Image Credit: money9 live AI image

ITC share price: तंबाकू कंपनी ITC लिमिटेड को साल 2026 के पहले ही दिन बड़ा झटका लगा है. इसके शेयर गुरुवार, 1 जनवरी को लगभग तीन वर्षों के निचले स्तर पर पहुंच गए. आज इसके शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़ककर 380 रुपये पर पहुंच गए हैं. शेयरों में यह भारी गिरावट उस समय आई जब सरकार ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है.

वित्त मंत्रालय ने 1 फरवरी, 2026 से तंबाकू, सिगरेट और बिडियों पर कुल 40% GST लागू करने की घोषणा की है. इसमें 28% टैक्स शामिल है. एक्‍साइज और NCCD को इसके अन्दर शामिल किया गया है. ऐसे में सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC को नुकसान हो सकता है, जिसका असर गुरुवार को इसके शेयरों पर देखने को मिला. ITC के सितंबर तिमाही के आंकड़ों में दिखा कि उसकी सिगरेट बिज़नेस कंपनी की कुल आमदनी का 48% हिस्सा बनाती है. तिमाही में सिगरेट बिज़नेस की रेवेन्यू पिछले वर्ष के समान तिमाही की तुलना में 6.7% बढ़ी और वॉल्यूम में भी 6% की बढ़त दर्ज की गई.

शेयरों में गिरावट

1 जनवरी को ITC के शेयर 5.71% गिरकर ₹380 ट्रेड कर रहे थे, जबकि 2025 में शेयर पहले से ही 12% डाउन रहा था. दोपहर 12:07 तक ये और टूट गए, इसमें 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. ITC के शेयर का ये फरवरी 2022 के बाद का सबसे खराब ट्रेडिंग दिन साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: इस नवरत्‍न कंपनी पर हुई ऑर्डर की बरसात, धड़ाधड़ झटके ₹220 करोड़ से ज्‍यादा के 3 प्रोजेक्‍ट, शेयरों पर रखें नजर

हुई ब्‍लॉक डील

आईटीसी में ब्लॉक डील भी हुई. इस दौरान दिन भर में ITC के लगभग 4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कंपनी के कुल इक्विटी का लगभग 0.3% है. इन शेयरों का औसत भाव ₹400 प्रति शेयर रहा, जिससे लेन-देन का कुल मूल्य ₹1,614.5 करोड़ तक पहुंच गया.

इस कंपनी के भी गिरे शेयर

गुरुवार को आईटीसी के अलावा दूसरी तंबाकू कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई क्योंकि सरकार ने सिगरेट पर नया टैक्‍स लगाया है, जिससे सिगरेट महंगी हो गई हैं. मार्लबोरो ब्रांड के वितरक गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर 16% टूटे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.