साल के पहले दिन बाजार में जोश, सेंसेक्स 186 अंक चढ़ा, निफ्टी 26200 के करीब, मेटल और ऑटो शेयर चमके
निफ्टी पर टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, L&T, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे. वहीं डॉ. रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, सिप्ला और ONGC के शेयरों में कमजोरी दिखी. इस दौरान नए साल के अवसर पर गुरुवार को एशिया के ज्यादातर प्रमुख शेयर बाजार बंद रहे.
Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने साल 2026 की शुरुआत मजबूती के साथ की. निफ्टी करीब 26,200 के आसपास कारोबार करता नजर आया. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 186.17 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 85,406.77 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 64.95 अंक या 0.25 फीसदी चढ़कर 26,194.55 के स्तर पर रहा. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,284 शेयरों में तेजी, 728 में गिरावट और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, L&T, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे. वहीं डॉ. रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, सिप्ला और ONGC के शेयरों में कमजोरी दिखी. इस दौरान नए साल के अवसर पर गुरुवार को एशिया के ज्यादातर प्रमुख शेयर बाजार बंद रहे.
रुपया नए साल में कमजोर शुरुआत
1 जनवरी 2026, गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 89.95 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 89.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सुबह के कारोबार में FMCG और फार्मा शेयरों में गिरावट
गुरुवार को ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे. निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.44 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर दबाव में FMCG और फार्मा शेयर रहे. निफ्टी FMCG इंडेक्स 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.45 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

साल के अंतिम दिन कैसा रहा था बाजार?
साल के आखिरी कारोबारी दिन 31 दिसंबर को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 546 अंकों की बढ़त के साथ 85,221 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 191 अंक चढ़कर 26,130 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए. वहीं निफ्टी 50 के 44 शेयरों में मजबूती देखने को मिली. सेक्टोरल फ्रंट पर बैंकिंग, मेटल, एनर्जी और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
दो साल के निचले स्तर पर फिसला ITC का शेयर, एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से लगा झटका, 5% से ज्यादा लुढ़का
इस सोलर कंपनी पर टिकी है निवेशकों की नजर, ₹2307 करोड़ का मिला ऑर्डर, F&O में एंट्री के बाद शेयर में हलचल
इस नवरत्न कंपनी पर हुई ऑर्डर की बरसात, धड़ाधड़ झटके ₹220 करोड़ से ज्यादा के 3 प्रोजेक्ट, शेयरों पर रखें नजर
