इस सोलर कंपनी पर टिकी है निवेशकों की नजर, ₹2307 करोड़ का मिला ऑर्डर, F&O में एंट्री के बाद शेयर में हलचल

साल के आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही और Nifty ने एक बार फिर 26,000 का स्तर पार किया. इसी उत्साह के बीच सोलर सेक्टर की कंपनी Premier Energies Ltd के शेयरों में खासी हलचल देखी गई. बड़ा ऑर्डर मिलने और F&O सेगमेंट में शामिल होने की खबर से शेयर 3% उछले, हालांकि बंद 842 रुपये पर हुआ. नए साल के पहले दिन भी इस पर नजर रहेगी.

Premier Energies Stock: साल के अंतिम दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई. Nifty एक बार फिर 26000 के लेवल को पार कर गया. इस तेजी के बीच एक कंपनी ऐसी भी है जिसके शेयर में काफी हलचल देखी गई. इसका नाम है Premier Energies Ltd. इसके शेयर बुधवार को 3% से अधिक की तेजी दिखाते हुए 881.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच. हालांकि बाजार बंद होने तक इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 842 रुपये पर क्लोज हुआ. इस तेजी के पीछे दो वजहें हैं. पहली वजह यह है कि कंपनी को 2307.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है और दूसरी वजह यह है कि 31 दिसंबर, बुधवार को प्रीमियर एनर्जीज के स्टॉक को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में जगह मिली है. साल के पहले दिन भी इस पर निवेशकों की नजर रहेगी.

2307.30 करोड़ का मिला ऑर्डर

सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी Premier Energies के स्टॉक प्राइस में तेजी का बड़ा कारण कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर हैं. कंपनी ने NSE और BSE को सूचना देकर बताया कि कंपनी को वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 2,307 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर प्राप्त हुए. कंपनी ने आगे बताया कि इन ऑर्डर की शुरुआत वर्ष 2027 से 2028 के बीच होने का अनुमान है. यह ऑर्डर कंपनी के घरेलू बिजली उत्पादक कंपनियों और दूसरे अन्य ग्राहकों से प्राप्त हुए.

शेयर का हाल

Premier Energies 3 सितंबर 2024 को बाजार में लिस्ट हुई थी. यह लिस्टिंग कंपनी के 2830 करोड़ रुपये के आईपीओ आने के बाद हुई थी. इसका प्राइस बैंड 450 रुपये था. इसकी लिस्टिंग धमाकेदार हुई. निवेशकों को हर शेयर पर 540 रुपये यानी 120 फीसदी का मुनाफा हुआ था. वे निवेशक जो शुरू से इसके शेयर होल्ड करके रखे हुए हैं, उन्हें हर शेयर पर 392 रुपये का मुनाफा अभी भी मिलता हुआ दिख रहा है. इसका मार्केट कैप 38167 करोड़ रुपये है. साथ ही डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.47 है. कंपनी अपने 52-वीक हाई से 39 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

कंपनी रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों मोर्चों पर मजबूत दिख रही है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1921 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो जून तिमाही के 1870 करोड़ रुपये से लगभग 3 फीसदी अधिक है. वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी को 353 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले तिमाही से 14.5 फीसदी अधिक है.

मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 937 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 305 फीसदी अधिक है. वहीं रेवेन्यू में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह 3171 करोड़ रुपये से बढ़कर 6652 करोड़ रुपये हो गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.