52-वीक लो से रॉकेट बना ये शेयर, DII ने 0.07 से 14% तक की होल्डिंग, कंपनी DRDO के साथ मिलकर करती काम!
Astra Microwave का शेयर 31 दिसंबर 2025 को हरे निशान में 981.25 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.13 प्रतिशत चढ़ा है. पिछली तिमाही में इसमें हल्की 0.27 प्रतिशत की गिरावट रही है. वहीं एक साल में शेयर ने 27.85 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 67.96 प्रतिशत ऊपर आ चुका है.
Astra Microwave के शेयर अपने 52-वीक लो से लगातार भाग रहे हैं. कंपनी खुद मिसाइल रडार या फाइटर जेट नहीं बनाती, लेकिन इसके बावजूद यह लगभग हर बड़े डिफेंस प्लेटफॉर्म के अंदर मौजूद रहती है. कंपनी के माइक्रोवेव और रेडियो फ्रीक्वेंसी यानी RF सबसिस्टम भारत की रक्षा तकनीक की आंख, कान और दिमाग की तरह काम करते हैं. यही सिस्टम प्लेटफॉर्म को देखने, सुनने, ट्रैक करने और जवाब देने लायक बनाते हैं. इसी वजह से Astra Microwave लाइमलाइट से दूर रहते हुए भी भारत के डिफेंस इकोसिस्टम में बेहद अहम भूमिका निभा रही है. मजे की बात ये है कि मार्च 2023 में DII की हिस्सेदारी सिर्फ 0.07 प्रतिशत थी जो सितंबर 2025 तक बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई. कंपनी DRDO की लैब्स, डिफेंस PSU और प्राइवेट डिफेंस OEMs के साथ मिलकर काम करती है.
भारत के डिफेंस प्लेटफॉर्म में गहराई से शामिल
Astra Microwave की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसके सिस्टम सीधे डिफेंस आर्किटेक्चर में फिट होते हैं. कंपनी के सबसिस्टम मिसाइल सीकर और गाइडेंस सिस्टम बैटलफील्ड और सर्विलांस रडार एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर पॉड सैटेलाइट कम्युनिकेशन पेलोड टेलीमेट्री सिस्टम और नेवल इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल होते हैं.
शेयर की चाल
Astra Microwave का शेयर 31 दिसंबर 2025 को हरे निशान में 981.25 रुपये के आसपास कामकाज कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.13 प्रतिशत चढ़ा है. पिछली तिमाही में इसमें हल्की 0.27 प्रतिशत की गिरावट रही है. वहीं एक साल में शेयर ने 27.85 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 67.96 प्रतिशत ऊपर आ चुका है.

ग्राहक और इकोसिस्टम
कंपनी मुख्य रूप से भारत के डिफेंस और स्पेस इकोसिस्टम को सर्विस देती है. Astra Microwave DRDO की लैब्स, डिफेंस PSU और प्राइवेट डिफेंस OEMs के साथ मिलकर काम करती है. इसके अलावा, कंपनी ने स्पेस से जुड़े प्रोग्राम्स में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है और ISRO से जुड़े मिशन और प्राइवेट स्पेस कंपनियों को माइक्रोवेव कंपोनेंट्स और पेलोड सिस्टम सप्लाई कर रही है.
DII की बढ़ती दिलचस्पी
Astra Microwave में घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है. मार्च 2023 में DII की हिस्सेदारी सिर्फ 0.07 प्रतिशत थी जो सितंबर 2025 तक बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई.
कंपनी के बारे में
Astra Microwave Products Limited हैदराबाद स्थित एक भारतीय कंपनी है. यह डिफेंस और स्पेस सेक्टर के लिए एडवांस RF और माइक्रोवेव सबसिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है. इसके ग्राहक भारत और विदेशों में डिफेंस स्पेस सिविल और टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
साल के पहले दिन बाजार में जोश, सेंसेक्स 186 अंक चढ़ा, निफ्टी 26200 के करीब, मेटल और ऑटो शेयर चमके
इस सोलर कंपनी पर टिकी है निवेशकों की नजर, ₹2307 करोड़ का मिला ऑर्डर, F&O में एंट्री के बाद शेयर में हलचल
इस नवरत्न कंपनी पर हुई ऑर्डर की बरसात, धड़ाधड़ झटके ₹220 करोड़ से ज्यादा के 3 प्रोजेक्ट, शेयरों पर रखें नजर
