Gold Rate Today: कमजोर डॉलर और फेड की टिप्पणियों के बीच चमके सोना-चांदी, MCX पर कीमतों में हल्की बढ़त
सोने-चांदी की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 14 नवंबर को भी तेजी बरकरार रही. फेड की ओर से रेट कटौती की उम्मीदों के कम होने और डॉलर का रुख कमजोर होने से सोने-चांदी के भाव चढ़े हैं.
Gold and Silver price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. घरेलू फ्यूचर्स बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में शुक्रवार, 14 नवंबर को बढ़त देखने को मिली. कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व अधिकारियों के सख्त रुख ने दिसंबर में रेट कट की उम्मीदों को ठंडा कर दिया है, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं पर देखने को मिल रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सुबह 9:04 बजे गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.15% की बढ़त के साथ 1,26,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसी समय सिल्वर दिसंबर फ्यूचर्स 0.17% बढ़कर 1,64,751 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. घरेलू बाजार के आलवा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने में तेजी का रुख रहा. स्पॉट गोल्ड आज 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4,210 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में कहां पहुंचे भाव?
कैरेटलेन की वेबसाइट के मुताबिक 22 कैरेट गोल्ड के भाव 11957 प्रति ग्राम दर्ज किया गया. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक रिटेल में 24 कैरेट गोल्ड 60 रुपये सस्ता होकर 127,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी 100 रुपये उछलकर 163,220 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची.

कमजोर डॉलर से मिला समर्थन
डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट की ओर है, जिससे अन्य मुद्राओं में खरीदारी करने वालों के लिए सोना और अधिक आकर्षक बन गया है. डॉलर के नरम होते ही गोल्ड की मांग में बढ़त देखने को मिली.
फेड की टिप्पणी से बढ़ी अनिश्चितता
बढ़ती महंगाई और लेबर मार्केट के स्थिर होने के संकेतों के बीच कई फेडरल रिज़र्व अधिकारी अतिरिक्त पॉलिसी ईजिंग को लेकर अनिच्छा जता रहे हैं. इस साल दो रेट कट के बाद बाजार को एक और कट की उम्मीद थी, लेकिन फेड की ताजा टिप्पणियों ने माहौल बदल दिया है. पिछले महीने फेड ने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती तो की थी, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साफ कहा था कि इस साल आगे रेट कट की संभावना बेहद सीमित है क्योंकि इसके लिए पर्याप्त डेटा उपलब्ध नहीं है.
Latest Stories
Bihar Election Results 2025: रुझानों में महागठबंधन पर अकेले भारी पड़ रही JDU, चिराग का स्ट्राइक रेट जोरदार; NDA 180 पार
2025 में भारत में भर्तियों की रफ्तार तेज, जॉब इंडेक्स 53.8 पर पहुंचा; कंपनियों में बढ़ी नई नौकरियों की मांग
दिवालिया Byju’s को खरीदने की तैयारी हुई तेज, मणिपाल ग्रुप बोली प्रक्रिया में होगा शामिल; कंपनी ने दाखिल किया EoI
सरकार का बड़ा फैसला, 14 BIS क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स लिए वापस; केमिकल, प्लास्टिक्स और टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी राहत
