एक दिन में सोना ₹5100 तो चांदी ₹20400 हुई महंगी, तेजी के बाद रिकॉर्ड हाई पर भाव; जानें कहां पहुंची कीमत

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है. राजधानी में सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया, जबकि चांदी 3.23 लाख रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं ने ऑल-टाइम हाई छू लिया है.

गोल्ड-सिल्वर की कीमतें Image Credit: @Canva/Money9live

Gold and Silver Rate Today: कीमती धातुओं के बाजार में मंगलवार, 20 जनवरी को ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली. सोने की कीमत पहली बार 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के अहम स्तर को पार कर गई, जबकि चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया. घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत मांग और सुरक्षित निवेश की बढ़ती चाहत ने सोना-चांदी दोनों की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

5100 रुपये महंगा हुआ सोना

सर्राफा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना एक ही दिन में करीब 5,100 रुपये महंगा हो गया. इसके साथ ही इसकी कीमत बढ़कर 1,53,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. यह भाव सभी तरह के टैक्स को मिलाकर है. इससे पहले सोना 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यानी एक दिन में ही निवेशकों को सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

चांदी ने भी मारी बड़ी छलांग

सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी तूफानी उछाल आया. मंगलवार को चांदी की कीमत करीब 20,400 रुपये बढ़ गई. इसके साथ ही चांदी 3,23,000 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह बढ़त करीब 7 फीसदी की रही, जो अपने आप में काफी बड़ी मानी जा रही है. गौर करने वाली बात यह है कि चांदी इससे पहले ही सोमवार को 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकल चुकी थी. सोमवार को ही चांदी 10,000 रुपये की तेजी के साथ इस ऐतिहासिक स्तर को छू गई थी और अब एक दिन बाद ही उसने नया शिखर बना लिया.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी मिल रहा सपोर्ट

सोना-चांदी की इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों की भूमिका भी अहम है. ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत ने पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार किया है. मंगलवार को स्पॉट गोल्ड करीब 66 डॉलर की तेजी के साथ 4,737.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यह करीब 1.4 फीसदी की मजबूती को दिखाता है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. स्पॉट सिल्वर की कीमत बढ़कर 95.88 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. दुनिया भर में बढ़ती अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की तलाश ने निवेशकों को एक बार फिर सोना और चांदी की ओर मोड़ा है.

ये भी पढ़ें- कौन सा असली हीरा, कौन सा लैब वाला? अब ‘डायमंड’ नाम पर नहीं चलेगा खेल, खरीदते समय चेक करें BIS का साइन

क्यों बढ़ रही हैं सोना-चांदी की कीमतें?

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर बढ़ती आर्थिक और जियो पॉलिटिकल अनिश्चितता, कमजोर होती करेंसी, महंगाई का डर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग इस तेजी के बड़े कारण हैं. जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ता है या वैश्विक हालात अस्थिर होते हैं, तब निवेशक सोना और चांदी को सबसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं. इसके अलावा घरेलू बाजार में भी फिजिकल गोल्ड और सिल्वर की मांग मजबूत बनी हुई है. निवेश के साथ-साथ गिफ्टिंग और त्योहारों के सीजन की आहट भी कीमतों को सहारा दे रही है.

ये भी पढ़ें- 20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश

Latest Stories

इस कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदेगी Tata Steel, CCI से मिली मंजूरी; ₹636 करोड़ में होगी डील

एक डील से भारत और यूरोपियन यूनियन हिला देंगे ट्रेड की दुनिया, 2 अरब लोगों का बनेगा बाजार; खत्म होगा 19 साल का इंतजार!

कौन सा असली हीरा, कौन सा लैब वाला? अब ‘डायमंड’ नाम पर नहीं चलेगा खेल, खरीदते समय चेक करें BIS का साइन

दिसंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ 4 महीने के हाई लेवल 3.7% पर पहुंची, स्टील और सीमेंट का जोरदार प्रदर्शन

दुनिया के 10 में से 8 हीरे प्रोसेस करता है ये शहर, रोजाना 25 मिलियन मीटर कपड़ा; फिर भी क्यों मंडरा रहा खतरा

ग्रीनलैंड पर आमने-सामने अमेरिका और यूरोप, ट्रंप के EU टैरिफ से भारत को होगा फायदा! 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान