Gold Rate Today: शादी सीजन में फिर चमका सोना-चांदी, डिमांड बढ़ने से कीमतों में तेजी, जानें क्या है आज के रेट
सोने-चांदी में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है. शादी सीजन में मांग बढ़ने की वजह से इन कीमती धातुओं के रेट बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला. तो कितने हैं गोल्ड और सिल्वर के रेट, यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली के चलते 27 नवंबर को गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसने दोबारा छलांग लगाई. शादी सीजन में गहनों की बढ़ती डिमांड और अमेरिकी रेपो कट की उम्मीद ने सोने-चांदी की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसका असार मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज यानी MCX पर देखने को मिली.
28 नवंबर, शुक्रवार को MCX पर सोना सुबह 9:05 बजे लगभग ₹1,25,999 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसमें 0.39% का उछाल देखने को मिला. आज सोना करीब 500 रुपये महंगा हो गया. जबकि MCX सिल्वर के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.85% की तेजी के साथ ₹1,63,849 प्रति किलोग्राम पर थे. चांदी आज लगभग 1400 रुपये महंगी हो गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी स्पॉट गोल्ड 0.44 फीसदी चढ़कर 4,186 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया.
रिटेल में कितनी है कीमत?
सोने-चांदी के रिटेल भाव पर नजर डालें तो 28 नवंबर की कैरेटलेन पर 22 कैरेट सोना 11862 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा है, हालांकि शहरवार कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. वहीं बुलियन वेबसाइट पर रिटेल में सोना 380 रुपये चढ़कर 126,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 1250 रुपये मंहगी हो गई. नतीजतन ये 164,380 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई्.

Source: Bullions
क्यों रहा उतार-चढ़ाव?
शादी के सीज़न में घरेलू मार्केट में मजबूत डिमांड, अमेरिकी फेड की दर में कटौती की उम्मीद और डॉलर की कमजोरी सोने की कीमतों को बढ़ाने के मुख्य कारण रहे हैं. हालांकि, रूस-यूक्रेन से जुड़ी खबरों के असर और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखा गया.
CME के FedWatch टूल के अनुसार, ट्रेडर्स दिसंबर में दर में कटौती की 87% संभावना देख रहे हैं. अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) 9-10 दिसंबर को अपनी मौद्रिक नीति पर फैसला करेगी. इसी बीच, भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 3, 4 और 5 दिसंबर को बैठक करेगी, ऐसे में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Latest Stories
बिक रहा है रतन टाटा का घर, सुबह 7:15 बजे का है कनेक्शन; खरीदने की रेस में ये करीबी दोस्त
कमजोर मांग और वैश्विक दबाव से सोना टूटा, चीन की सप्लाई समस्या से चांदी मजबूत; जानें आज का भाव
WPL में दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ में बिकीं, सोफी, एमेलिया की भी लगी लॉटरी, लेकिन IPL जैसी रकम अब भी दूर की कौड़ी
