फिर लगी सोने-चांदी की कीमतों में आग, गोल्ड ₹1500 और सिल्वर ₹4,000 महंगा, जानें ताजा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज तेजी और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,500 रुपये बढ़कर 1,27,300 रुपये/10 ग्राम और चांदी 4,000 रुपये उछलकर 1,60,000 रुपये/किलो पहुंच गई. कमजोर अमेरिकी रोजगार डेटा और फेड नीति को लेकर उम्मीदों ने भी कीमतों को मजबूत समर्थन दिया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज तेजी और सुरक्षित निवेश (Safe-Haven) खरीदारी बढ़ने के चलते बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बड़ी उछाल देखने को मिली. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमत में 1,500 रुपये की तेजी आई. इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत 3900 रुपये की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 1,25,200 रुपये पर आ गई थी.
क्या हैं ताजा कीमतें
बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,500 रुपये बढ़कर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमतों में भी मजबूत तेजी दिखी. तीन दिनों की गिरावट के बाद चांदी 4,000 रुपये उछलकर 1,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को 3900 रुपये की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1,25,200 रुपये पर आ गया था. वहीं, मंगलवार को चांदी की कीमत 800 रुपये टूटकर 1,56,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम (सभी टैक्स के साथ) पर आ गई थी.
एक्सपर्ट ने क्या कहा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ती सुरक्षित एसेट्स की मांग और अमेरिका के कमजोर लेबर मार्केट संकेतों ने सोने में तेजी को समर्थन दिया है. उनके अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में दरों में कटौती की संभावना बढ़ने से कीमती धातुओं की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें जोरदार उछाल के साथ बढ़ीं. स्पॉट गोल्ड लगातार दूसरे सत्र में 46.32 डॉलर (1.14 प्रतिशत) चढ़कर 4,114.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी मजबूत बनी रही. स्पॉट सिल्वर 3.09 प्रतिशत उछलकर 52.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
मिरै एसेट शेयरखान के कमोडिटी हेड प्रवीन सिंह के अनुसार, सोना 4,084 डॉलर के स्तर से ऊपर बना हुआ है क्योंकि निवेशक फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की अक्टूबर बैठक की मिनिट का इंतजार कर रहे हैं जो आज देर रात जारी होनी है.
कोटक सिक्योरिटीज की Kaynat Chainwala ने बताया कि मंगलवार को सोना एक हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर होकर 4,065 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बंद हुआ. कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों और कई महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा में देरी के कारण बाजार में सतर्कता बनी हुई है जिसने सोने को समर्थन दिया है.