Gold Rate Today: डॉलर की स्थिरता के बीच सोने की कीमतों में हल्की तेजी, जानें MCX पर कितने चढ़े भाव
सोने-चांदी की कीमतों में आज दोबारा तेजी देखने को मिली. मंगलवार को भले ही इसमें तगड़ी गिरावट आई थी, लेकिन 19 नवंबर को सोना मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.वहीं चांदी 700 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई. तो कितने हैं सोने-चांदी के रेट यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: यूएस फेड के रेट कटौती की उम्मीदों के कम होने से जहां मंगलवार को सोना-चांदी बुरी तरह टूट गए थे, वहीं बुधवार, 19 नवंबर को स्थिति संभलती हुई दिखी. दोनों की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली. डॉलर की स्थिरता की वजह से गोल्ड और सिल्वर में थोड़ी तेजी का रुख रहा. इसके साथ ही यूएस फेड के फैसले पर टिकी नजरों के चलते भी इन कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है.
बुधवार (19 नवंबर) की सुबह घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में सोने-चांदी में तेजी देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX गोल्ड दिसंबर फ्यूचर्स 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग सुबह 9:02 बजे ₹1,22,805 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. ये 165 रुपये महंगा हुआ. वहीं, MCX सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,55,398 प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
वहीं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर नजर डालें तो स्पॉट गोल्ड की कीमत आज 4,067 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई, इसमें 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई.
रिटेल में कितनी है कीमत?
कैरेटलेन के मुताबिक 19 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 11489 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड 100 रुपये की बढ़त के साथ 123,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. जबकि चांदी 170 रुपये बढ़कर 155,350 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
यह भी पढ़ें: मजबूत ऑर्डरबुक, दमदार नतीजे फिर भी औंधे मुंह गिरा ये सोलर स्टॉक, जानें क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा
मीटिंग पर निगाहें
निवेशकों की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की आखिरी पॉलिसी मीटिंग की मिनट्स के रिलीज़ पर है. अक्टूबर की पॉलिसी मीटिंग में फेड ने ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी और इसे 3.75% – 4.00% की रेंज पर सेट किया था. फेड ने और रेट कटौती की बात कही थी, हालांकि अभी तक की स्थिति से ये उम्मीद टूट सकती है.