Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, चांदी भी एक दिन में ₹5000 से ज्यादा हुई महंगी, जानें कहां पहुंचे भाव
सोने-चांदी में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. दिवाली से पहले इन कीमती धातुओं की चमक लगातार बढ़ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने और चांदी में 13 अक्टूबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. तो क्या है 24 कैरेट गोल्ड के भाव यहां करें चेक.

Gold and Silver rate today: सोने की चमक आजकल इतनी तेज हो गई कि हर रोज ये नया रिकॉर्ड बना रहा है. सोने के अलावा चांदी की भी चमक लगातार बढ़ रही है और दिवाली की दस्तक से पहले ही इन कीमती धातुओं के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोमवार, 13 अक्टूबर को सोना 1949 रुपये चढ़कर 123,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी भी एक दिन में 5,566 रुपये उछलकर 152,032 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
सोने-चांदी में ये तेजी महज घरेलू बाजार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसमें तेजी का रुख देखने को मिला. इंटरनेशल मार्केट में 13 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड 1.67 फीसदी चढ़कर 4,051 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. जानकारों के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितताओं और भारत में दिवाली की शॉपिंग सीजन के बीच बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.
रिटेल में कहां पहुंचे भाव?
तनिष्क की वेबसाइट पर आज 24 कैरेट सोने की कीमत 124690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. जबकि 12 अक्टूबर को भी इसके यही रेट थे, यानी रिटेल में कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत आज तनिष्क की वेबसाइट पर 114300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसके रेट में भी कोई बदलााव नहीं हुआ.

Source: Tanishq
रिटेल में चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 13 अक्टूबर को चांदी 151,920 रुपये प्रति किलो पर मिल रही है. इसमें 3.410 फीसदी का उछाल देखने को मिला, यानी रिटेल में चांदी आज 5010 रुपये महंगी हुई.

Source: bullions
Latest Stories

Canara HSBC Life Insurance IPO में पैसा लगाएं या नहीं? GEOJIT ने बता दी कंपनी की ताकत और कमजोरी

TATA ने चंद्रशेखरन के लिए बदल दिया इतिहास, चेयरमैन की उम्र का तोड़ा नियम, जानें क्यों किया ऐसा

सोलर इंडस्ट्रीज में महाराष्ट्र के इन चार भाइयों का कमाल, कमा लिए ₹6.6 लाख करोड़, Forbes भी कर रहा सलाम
