IPO में नहीं मिला Tata Capital का शेयर? एक्सपर्ट ने बताई वो वजहें जिससे अब भी दांव लगाने पर बढ़ेगी कमाई
टाटा कैपिटल का आईपीओ हाल ही में चर्चा में रहा और कई निवेशकों को शेयर नहीं मिल पाए. अब इस कंपनी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इसके आने वाले सालों को लेकर खास बातें कही गई हैं. आखिर क्या है वह वजह जिससे यह कंपनी फिर सुर्खियों में है?

TATA Capital Target Price: बीते हफ्ते Tata Capital का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रहा. सब्सक्रिप्शन के दौरान भारी भीड़ लगी और अब कई निवेशकों को शेयर नहीं मिल पाए. लेकिन जिन्होंने अलॉटमेंट मिस कर दिया है, उनके लिए अब एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. ब्रोकरेज हाउस Emkay Global Financial Services ने Tata Capital पर कवरेज शुरू करते हुए इस स्टॉक पर ‘ADD’ रेटिंग दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आने वाले वर्षों में मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है और निवेशकों के लिए अच्छे रिटर्न का मौका बन सकता है.
टाटा का ब्रांड और सपोर्ट बना सबसे बड़ा हथियार
Emkay की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Capital की सबसे बड़ी ताकत उसका Tata Group का ब्रांड नाम और पैरेंटेज है. इसके चलते कंपनी को AAA क्रेडिट रेटिंग मिली हुई है और उसे बाजार से बड़ी मात्रा में कर्ज बेहद कम ब्याज दरों पर मिल जाता है. यही नहीं, टाटा ग्रुप की विश्वसनीयता और नेटवर्क के चलते कंपनी को हर वर्ग के ग्राहक, निम्न-मध्यम आय वर्ग से लेकर बड़े कॉर्पोरेट्स तक पहुंच हासिल है.
फिलहाल कंपनी की मौजूदगी देश के 27 राज्यों में है, और इसके करीब 1500 ब्रांच हैं. किसी एक राज्य का योगदान इसकी कुल ब्रांचों का सिर्फ 14 फीसदी है और सबसे बड़ा प्रोडक्ट भी कुल एसेट्स का केवल 17 फीसदी हिस्सा रखता है. यानी Tata Capital का कारोबार न केवल व्यापक है बल्कि संतुलित भी है. यही कारण है कि कंपनी ने पिछले आठ सालों में अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) को चार गुना तक बढ़ा लिया है.
कम ब्याज दरें और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी से बढ़ेगा मुनाफा
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के पास पहले से ही मजबूत नेटवर्क और ग्राहक आधार है, जिससे उसे रिटेल और MSME लोन सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ करने का मौका मिलेगा. आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी का फायदा भी Tata Capital को मिल सकता है, क्योंकि इसके पास फिक्स्ड रेट लायबिलिटीज की हिस्सेदारी ज्यादा है.
Emkay का अनुमान है कि 2025 से 2028 के बीच कंपनी की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) करीब 60-70 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर लगभग 5.8 फीसदी तक पहुंच सकती है. साथ ही, इसकी AUM अगले तीन वर्षों में लगभग दोगुनी बढ़कर 4.3 लाख करोड़ रुपये तक जा सकती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी के उधार लेने की लागत घटने और क्रेडिट कॉस्ट सुधरने से रिटर्न ऑन एसेट (RoA) करीब 2.2 फीसदी तक जा सकता है.
“लंबी दौड़ का खिलाड़ी साबित हो सकता है ये शेयर”
Emkay Global का मानना है कि Tata Capital का बिजनेस मॉडल स्थिर और डाइवर्सिफाइड है, जो इसे लंबे समय के लिए भरोसेमंद निवेश बनाता है. फर्म ने कंपनी के लिए लगभग 24 फीसदी AUM CAGR और 30 फीसदी EPS CAGR (2025–2028) का अनुमान लगाया है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रिटर्न प्रोफाइल अभी भी मिड-रेंज में रहेगी यानी FY28 तक RoA ~2.2 फीसदी और RoE ~15.4 फीसदी तक पहुंच सकती है.
इसी आधार पर Emkay ने Tata Capital को ‘ADD’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 10 फीसदी अपसाइड दिखाता है. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर व्हीकल फाइनेंस बिजनेस में क्रेडिट कॉस्ट घटने में देरी हुई या मैक्ट्रोइकोनॉमिक हालात बिगड़े, तो ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.
कंपनी की फाइनेंशियल

यह भी पढ़ें: लिथियम बैटरी पर चीन ने बढ़ाई टेंशन, एक्सपोर्ट पर कंट्रोल, इन दो बैटरी स्टॉक पर असर; देखें लिस्ट
जिन निवेशकों को Tata Capital का शेयर IPO अलॉटमेंट में नहीं मिला, उनके लिए यह सेकेंडरी मार्केट में एक मौका हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है, ब्रांड पर भरोसा है और ग्रोथ की संभावनाएं भी दिख रही हैं. यानी अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो Tata Capital आपकी तिजोरी को भरने की क्षमता रखता है, बशर्ते आप थोड़े सब्र से काम लें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

वोडाफोन आइडिया का मामला चौथी बार टला, अब दिवाली बाद होगी सुनवाई…. टूटे शेयर; जानें पूरा मामला

अनिल अंबानी की रिलायंस के शेयरों में 10% तक की गिरावट, 15% की तेजी के बाद भारी बिकवाली के पीछे क्या है वजह?

1 लाख बना 25 करोड़, 10 साल में इन 5 स्टॉक्स ने दिया 2.5 लाख % तक मल्टीबैगर रिटर्न, Waaree भी लिस्ट में
