ग्लोबल मार्केट में सोना धड़ाम, दो दिन में 172 डॉलर टूटा भाव, क्या 23 अक्टूबर को भारत में आएगी बड़ी गिरावट?

सोने की कीमतों में पिछले दो दिनों में भारी गिरावट देखी गई है. बुधवार को goldprice.org के मुताबिक 07:01 NY समय के अनुसार सोने की कीमत में 1.49 फीसदी की कमी आई और यह 4022.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. तो क्या 23 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमतें गिरेंगी? आइए विस्तार से जानते है.

सोना Image Credit:

Gold Price: सोने की कीमतों में पिछले दो दिनों में भारी गिरावट देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मंगलवार को 5 फीसदी से ज्यादा गिरा. यह अगस्त 2020 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी. बुधवार को goldprice.org के मुताबिक 07:01 NY समय के अनुसार सोने की कीमत में 1.49 फीसदी की कमी आई और यह 4022.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यह सोमवार को अपने हाई 4381.21 डॉलर से लगभग 6 फीसदी कम है. भारत में दिवाली की छुट्टी के कारण मंगलवार को सोने का बाजार बंद था. लेकिन बुधवार को जब बाजार खुलेगा, तो कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका है. एक तरफ ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले दो दिनों में 172 डॉलर टूटा है. तो क्या 23 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमतें गिरेंगी? आइए विस्तार से जानते है.

सोने की कीमत क्यों गिरी?

भारत में सोने की कीमत अपने हाई 132294 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 1,23,907 रुपये पर आ गई है. यानी इसमें 8387 रुपये से ज्यादा की कमी आई है. यह लगभग 3 फीसदी की गिरावट है. इस साल सोने ने निवेशकों को 60 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जो शेयर बाजार और अन्य निवेश ऑप्शन से कहीं ज्यादा है. लेकिन अब निवेशक मुनाफा कमाने के लिए सोना बेच रहे हैं, जिससे कीमतें नीचे आई हैं.

इसके अलावा कुछ और कारण भी हैं. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलकर एक निष्पक्ष व्यापार समझौता करेंगे. साथ ही, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की खबरें भी हैं, जिसके तहत अमेरिका भारत से आयात पर टैरिफ को 50 फीसदी से घटाकर 15-16 फीसदी कर सकता है.

सोने खरीदें या इंतजार करें?

मिंट के हवाले से VT मार्केट्स के ग्लोबल स्ट्रैटेजी लीड रॉस मैक्सवेल का कहना है कि सोने की कीमतों में हाल की तेजी कमजोर अमेरिकी डॉलर, कम ब्याज दरों की उम्मीद, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और वैश्विक तनाव के कारण थी। लेकिन अब निवेशक मुनाफा वसूल रहे हैं, जिससे कीमतें गिरी हैं. फिर भी, सोने का रुझान लंबे समय तक तेजी वाला रह सकता है. अगर फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और कटौती करता है या ग्लोबल तनाव बढ़ता है तो सोना फिर से ऊपर जा सकता है. लेकिन अगर अमेरिकी डॉलर मजबूत होता है या ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो सोने में 5-10 फीसदी की और गिरावट आ सकती है.

क्या 23 अक्तूबर को भारत में धड़ाम होगा प्राइस

बुधवार को जब बाजार खुलेगा, तो कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतें भारतीय बाजार को प्रभावित करती हैं. भारत में सोने की कीमत पहले ही अपने हाई 132294 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 128000 रुपये पर आ चुकी है. इस गिरावट का सीधा असर भारतीय बाजार में देखा जा सकता है, क्योंकि भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों और डॉलर-रुपये की एक्सचेंज रेट पर निर्भर करती हैं.

डेटा सोर्स: MCX, goldprice.org, Bullion Vault,Ross Maxwell, Global Strategy Lead of VT Markets

ये भी पढ़े: जिसका डर था वही हुआ, सिल्वर ETF 7% गिरा; मांग गिरने से CMP iNAV से भी नीचे; कई स्कीम पर असर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें