इकोनॉमिक्स की पिच पर उतरे सचिन तेंदुलकर, बोले- बेच दो अपना पुराना सोना! हो जाएगा ये बड़ा फायदा
भारत में सोने की बढ़ती कीमतों के बीच सचिन तेंदुलकर ने एक विज्ञापन में आम लोगों से अपील की है कि वे अपना पुराना सोना बदलकर नई ज्वेलरी खरीदें. तेंदुलकर ने कहा कि ऐसा करने से सोना इम्पोर्ट करने में कमी आएगी और भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
भारत में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोर्चे पर आ गए हैं. टाटा के स्वामित्व वाले ज्वेलरी ब्रांड Tanishq के एक विज्ञापन में तेंदुलकर ने आम लोगों से अपील की कि वे अपना पुराना सोना बदलकर नई ज्वेलरी खरीदें. उनका कहना है कि ऐसा करने से भारत को सोना आयात करने की जरूरत कम होगी और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.
क्या है पूरा मामला
इस विज्ञापन में तेंदुलकर ने कहा, “आपके सेफ में और बैंक लॉकर में एक ऐसे चीज रखी है जो भारत को और स्ट्रांगर बना सकता है- वो है आपका पुराना सोना तो क्यों न उसे ही एक्सचेंज करके नई ज्वेलरी खरीदें. भारत का लगभग सारा सोना इम्पोर्ट होता है लेकिन अगर आप अपना पुराना सोना एक्सचेंज करेंगे देंगे तो सोना इम्पोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे हमारा देश मजबूत बनेगा.
भारत-चीन खरीदते हैं इतना सोना
विश्व गोल्ड काउंसिल (WGC) के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चीन ने 857 टन सोना खरीदा जबकि भारत ने 803 टन खरीदा. पिछले 15 वर्षों में भारत और चीन लगातार वैश्विक सोने की खपत का लगभग आधा हिस्सा खरीदते रहे हैं.
Morgan Stanley के अनुसार, जून 2025 तक भारतीय हाउस होल्ड के पास 34,600 टन सोना था. मौजूदा कीमतों के हिसाब से इसकी वैल्यू लगभग 3.8 ट्रिलियन डॉलर है. फर्म के अनुसार, यह सोने की संपत्ति घरों के फाइनेंसियल हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव डालती है. मौद्रिक नीति में रियायत और टैक्स कटौती से इसका लाभ और बढ़ा है. हालांकि, सोने की खपत पिछले 15 वर्षों में लगभग 20 प्रतिशत घट गई है. इसका मुख्य कारण RBI की फ्लेक्सिबल इन्फ्लेशन टारगेटिंग नीति रही है, जिसने खुदरा मुद्रास्फीति को 2012-13 के लगभग 10 प्रतिशत से घटाकर वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2.6 प्रतिशत तक लाया है.
सोने की कीमतें
भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,31,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 1,20,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये रेट तनिष्क की वेबसाइट से लिए गए हैं और ये रेट 22 अक्टूबर के हैं. सोने की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में धनतेरस और दिवाली पर लोगों नई जमकर ज्वेलरी की खरीदारी की है.
इसे भी पढ़ें: धनतेरस-दिवाली के बाद ठंडे पड़े सिल्वर ETF, फेयर वैल्यू पर लौटे, क्या अब है निवेश का सही मौका?